भारी बारिश और तूफान का कहर.. 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त, बचाव कार्य जारी

Weather Alert News : भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 01:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

आइजोल। मिजोरम के कोलासिब और मामित जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से एक गिरजाघर की इमारत समेत 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:  खरगोन हिंसा के बाद DGP ने ली समीक्षा बैठक, सभी जिलों के एसपी को दिए ये खास निर्देश

उन्होंने बताया कि तूफान में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। तूफान शनिवार देर रात को दो जिलों में आया था।

यह भी पढ़ें:  राजगढ़ दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विभागवार अधिकारियों की ली बैठक, दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

उन्होंने बताया कि एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार कोलासिब जिले में कम से कम 220 मकान और गिरजाघर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी। असम सीमा के समीप मामित जिले में करीब 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए।

यह भी पढ़ें:  ‘GST की राशि पर भाजपा सांसदों का नहीं खुलता मुंह’, सीएम बघेल में छत्तीसगढ़ के BJP सांसदों पर साधा निशाना