Sambhar Lake Bird Deaths
जयपुर : Sambhar Lake Bird Deaths: राजस्थान से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां सांभर झील में 26 अक्टूबर से अब तक 500 से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है। पक्षियों की मौत का कारण ‘एवियन बोटुलिज़्म’ नामक बीमारी को बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपचार के बाद करीब 38 पक्षियों को झील में छोड़ा गया। केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, बरेली से आई जांच रिपोर्ट में प्रवासी पक्षियों की मौत की पुष्टि हुई है। जांच में पता चला है कि पक्षियों की मौत ‘बोटुलिज्म’ के कारण हुई है।
उपखंड अधिकारी जीतू कुल्हारी ने कहा, “हमें 26 अक्टूबर को पक्षियों की मौत के बारे में पता चला। तब से अब तक ‘बोटुलिज्म’ के कारण 520 पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट में बोटुलिज्म की पुष्टि हुई है।”
Sambhar Lake Bird Deaths: बोटुलिज्म एक गंभीर न्यूरोमस्कुलर बीमारी है। यह बीमारी पक्षियों के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है, जिससे उनके पंख और पैर लकवाग्रस्त हो जाते हैं। कुल्हारी ने बताया कि मृत और बीमार पक्षियों को झील क्षेत्र से हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ, पशुपालन, वन विभाग और प्रशासन की 10 टीमों के सदस्य झील क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीमार पक्षियों का बचाव कर मीठड़ी में बनाए गए राहत केंद्र में लाया जा रहा है, जहां पशुपालन और वन विभाग की टीमें उनका उपचार कर रही हैं।