कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईएम बाईपास पर बुधवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के एक खड़े वाहन से टकरा जाने से 25 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने हेलमेट भी नहीं पहना था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने मंगलवार देर रात करीब दो बजे सिंहबाड़ी में ‘ट्रैफिक सिग्नल’ के पास एक खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया।’’
उन्होंने बताया कि उसे तुरंत एम आर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सर्वे पार्क पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि