IAS Tina Dabi Latest News. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। IAS Tina Dabi Latest News: राजस्थान के बाड़मेर में बीतें दिनों आयोजित दिशा समिति की बैठक में कई अहम मुद्दे को पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया, जब सांसद उम्मेदाराम बनेवाल और विधायक रविंद्र भाटी कलेक्टर टीना डाबी पर भड़क गए। बैठक के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित रहे, जबकि जो मौजूद थे, वे स्पष्ट जवाब देने से बचते दिखे। अधिकारियों के गोलमोल जवाबों पर सांसद उम्मेदाराम भड़क गए और उन्होंने कई विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई।
IAS Tina Dabi Latest News: दरअसल, मंगलवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में बाड़मेर जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की दिशा बैठक हुई। इस बैठक में सांसद उम्मेराम राम बेनीवाल अधिकारियों से फीडबैक ले रहे थे। इस दौरान माइनिंग अधिकारी सांसद को उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर सांसद बेनीवाल ने गहरी नाराजगी जताई और अधिकारी को जमकर लताड़ लगा दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कुछ पता ही नहीं है, कोई जवाब नहीं है तो फिर इस मीटिंग को बुलाने का क्या फायदा? सिर्फ चाय समोसा खाए और चल दिए। इस पर सांसद ने कलेक्टर को भी कहा तो टीना डाबी ने भी सिर हिलाते हुए कहा ‘सही बात है।’
IAS Tina Dabi Latest News: बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला कलेक्टर टीना डाबी को राष्ट्रपति से सम्मानित होने पर बधाई दी। साथ ही पूछा कि आपने टांका निर्माण की रिपोर्ट भेजी है क्या, कलेक्टर ने कहा अब भेजेंगे, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या आपको दोबारा सम्मानित नहीं होना? टांका निर्माण पर लगी रोक हटाने के लिए रिपोर्ट अब तक क्यों नहीं भेजी गई?’ सांसद ने कहा कि अगर टांका निर्माण की रोक समय पर नहीं हटाई गई, तो आमजन गंभीर जल संकट का सामना करेंगे और हालात बिगड़ सकते हैं।