TV Actress Son Suicide: अभिनेत्री के बेटे ने 57वीं मंजिल से लगाई छलांग, ट्यूशन जाने को लेकर हुआ था विवाद

Actress Son Commits Suicide: ट्यूशन जाने को लेकर हुए विवाद के बाद अभिनेता के बेटे ने ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 10:46 AM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 11:28 PM IST

Bhopal Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने की आत्महत्या
  • लोकप्रिय गुजराती और हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुकी Actress

मुंबई: Actress Son Commits Suicide, मुंबई में एक सिने Actress के 14 वर्षीय बेटे ने ट्यूशन जाने को लेकर हुई बहस के बाद कांदिवली स्थित एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि लोकप्रिय गुजराती और हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुकी Actress यहां एक आवासीय परिसर में 51 वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते हैं और यह घटना बुधवार की शाम छह बजे इसी स्थान पर हुई।

Actress Son Commits Suicide, अधिकारी ने बताया, ‘‘बुधवार को नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसकी मां ने ट्यूशन के लिए जाने को कहा, लेकिन उसका ट्यूशन जाने का मन नहीं था, जिसके कारण दोनों में बहस हो गई। लड़का शाम छह बजे घर से निकला, दो मंजिल नीचे उतरा और फिर कूदकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां को एक निवासी ने घटना के बारे में बताया। हम पता लगा रहे हैं कि उसने किस मंजिल से छलांग लगाई।’’

कांदिवली थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।’’

read more: Raipur News: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर पोस्ट कर दी अश्लील वीडियो, जांच में जुटी साइबर एक्सपर्ट्स की टीम

read more: वाल्मीकि निगम घोटाले में अदालत के आदेश का जबरन श्रेय ले रहे हैं विजयेंद्र: यतनाल