mumbai news
Mumbai News: मुंबई से दिल्ली जा रही एक इंडिगो विमान में बम की धमकी आने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर विमान को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट पर सतर्कता के साथ रोक दिया गया। इस उड़ान में लगभग 200 यात्री सवार थे।
Mumbai News: घटना तब सामने आई जब किसी अज्ञात ने विमान में बम की सूचना दी। क्रू सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा टीम को सूचित किया। विमान को टर्मिनल से अलग एयरसाइड एरीया में वायुमार्ग से अलग कर दिया गया ताकि यात्रियों और विमान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सुरक्षाबलों ने विमान की तलाशी ली, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और पूरी जांच शुरू हुई।
एयरपोर्ट प्रबंधन परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अन्य उड़ानों की निगरानी कड़ी कर दी गई है। यात्रियों ने इस अनुभव को भयावह बताया। अधिकारियों ने कहा है कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए सीसीटीवी, स्टाफ ब्रीफिंग और अन्य सुरक्षा जांचों का सहारा लिया जा रहा है।
read more: Banke Bihari Temple: अगर आप श्री बांके बिहारी मंदिर जाने का सोच रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर, वरना नहीं कर पाएंगे दर्शन…