Rajkot Live Murder and Suicide: भतीजे के साथ सेक्स करने में मशगूल थी बुआ.. पड़ गई फूफे की नजर, अब घर से उठ रही एक साथ दो-दो लाशें..
Rajkot Live Murder and Suicide News: राजकोट में पति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को गोली मारी। पूरी वारदात CCTV में कैद।
Rajkot Live Murder and Suicide News || Image- Hum Dekhenge News file
- पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की
- वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई
- अवैध संबंध विवाद से दो मौतें
Rajkot Live Murder and Suicide News: राजकोट: गुजरात के राजकोट के नागेश्वर इलाके में बीते 15 नवम्बर को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी। यहाँ एक शख्स ने पहले अपनी ही पत्नी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फिलहाल दोनों के शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना कर दिया है। फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Rajkot Crime News Live: क्यों कर दी हत्या
Rajkot Live Murder and Suicide News: शुरुआती जानकारी के मुताबिक कत्ल और सुसाइड के पीछे की वजह अवैध संबंधों को बताया जा रहा है। पति की गोली का शिकार होने वाली बीवी का अफेयर अपने ही भतीजे से था। कुछ दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को भतीजे के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया था, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद जारी था। वारदात के दिन यानी शनिवार को भी दोनों घर के बाहर झगड़ रहे थे। इसी दौरान पति ने अपने पास रखी गन से बीवी पर कई राउंड फायरिंग कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दो-दो मौतों से इलाके में सनसनी फैल गई है।
રાજકોટમાં પતિના ફાયરિંગ અને આત્મઘાતી પગલાના CCTV સામે આવ્યા#RajkotNews #RajkotFiring #RajkotSuicideCCTV pic.twitter.com/K8UVbIWoA3
— Dinesh Chaudhary (@DineshNews_) November 19, 2025
इन्हें भी पढ़ें :-
- बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से पहले शाह, नड्डा पटना पहुंचे
- उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए मांगे गए आवेदन
- CISF Constable Suicide in Khargone : CISF के आरक्षक ने की आत्महत्या। पेड़ पर लटा मिला शव

Facebook



