MP Lok Sabha Chunav 2024
बिहार। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने वाले हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। एक तरफ जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मुजफ्फरपुर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है। अजय निषाद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कहा कि उनके साथ छल हुआ है। इससे वह दुखी हैं। इसलिए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।