Naresh Goyal arrested : Jet Airways के फाउंडर को ED ने किया गिरफ्तार, लगा है बड़ा आरोप

Naresh Goyal arrested : Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 538 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है।

  •  
  • Publish Date - September 1, 2023 / 11:31 PM IST,
    Updated On - September 1, 2023 / 11:31 PM IST

Veteran actress Piper Laurie dies

नई दिल्ली : Naresh Goyal arrested : Jet Airways के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 538 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है। उन्हें कल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kajari Teej 2023 : कजरी तीज पर पर इन बातों का रखे ध्यान, शुभ मुहूर्त से लेकर सब कुछ जानें यहां 

अधिकारियों ने बुलाया था पूछताछ के लिए

Naresh Goyal arrested :  गोयल को शुक्रवार सुबह ईडी अधिकारियों ने पूछताछ के लिए तलब किया था। वह इससे पहले दो बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। लेकिन आज पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गोयल के खिलाफ ईडी का यह केस इस साल मई में दर्ज सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है। पांच मई को सीबीआई अधिकारियों ने गोयल के आवास और उनके दफ्तरों सहित मुंबई में सात स्थानों पर तलाशी ली थी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Politics : ‘गैंगरेप’ पर सवाल? विपक्ष मांगे जवाब, चुनावी साल में खुली सुरक्षा व्यवस्था की पोल 

बैंक घोटाले का है आरोप

Naresh Goyal arrested :  सीबीआई की एफआईआर में कहा गया था कि 23 नवंबर 2022 को केनरा बैंक के अधिकारियों ने जेट एयरवेज के नरेश गोयल, अनीता गोयल, गौरंग आनंद शेट्टी और अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र और विश्वासघात का आरोप लगाया था, जिससे केनरा बैंक को 538.62 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें