NDA ने वेंकैया नायडू को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, मंगलवार को करेंगे नामांकन

NDA ने वेंकैया नायडू को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, मंगलवार को करेंगे नामांकन

  •  
  • Publish Date - July 17, 2017 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

बीजेपी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की दिल्ली में हुई बैठक में नायडू के नाम पर मुहर लग गई । प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए के सभी दलों ने नायडू के नाम पर सहमति जताई है । नायडू मंगलवार सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए नायडू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से होगा। वेंकैया नायडू चार बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे और वर्तमान में वे भारत सरकार के अंतर्गत शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्‍मूलन तथा संसदीय कार्य मंत्री है । इसके अलावा नायडू पार्टी के कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।