बीजेपी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की दिल्ली में हुई बैठक में नायडू के नाम पर मुहर लग गई । प्रेस कॉन्फ्रेंस इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए के सभी दलों ने नायडू के नाम पर सहमति जताई है । नायडू मंगलवार सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए नायडू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से होगा। वेंकैया नायडू चार बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं. वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे और वर्तमान में वे भारत सरकार के अंतर्गत शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा संसदीय कार्य मंत्री है । इसके अलावा नायडू पार्टी के कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।