नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का नयी दिल्ली में एक अस्पताल में चिकित्सा उपचार चल रहा है और हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का नयी दिल्ली में एक अस्पताल में चिकित्सा उपचार चल रहा है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि निजता के कारणों से इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है तथा अधिक जानकारी के लिये नेपाल के प्रशासन या उनके (नेपाल के राष्ट्रपति) परिवार से सम्पर्क करें।
गौरतलब है कि नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार को उपचार के लिए विमान से भारत ले जाया गया।
गौरतलब है कि पौडेल (78) को मंगलवार को नेपाल के टीयू टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके सीने में संक्रमण है।
राष्ट्रपति पौडेल का अभी नयी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (एम्स) में इलाज चल रहा है।
राष्ट्रपति की प्रेस सलाहकार किरण पोखरेल ने बताया था कि राष्ट्रपति को बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एयर एंबुलेंस से भारत ले जाया गया। उनके साथ उनके बेटे चिंतन पौडेल और अन्य लोग गए हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में बागची ने कहा, ‘‘हम ऐसी यात्रााओं का हमेशा स्वागत करते हैं, इस बारे में जानकारी मिलने पर साझा की जायेगी।’’
भाषा दीपक
दीपक माधव
माधव