Publish Date - June 24, 2024 / 08:25 AM IST,
Updated On - February 7, 2025 / 09:50 AM IST
The liveblog has ended.
24 Jun 2024 08:56 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग दिया
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग दिया है। जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे।
24 Jun 2024 08:40 PM (IST)
CM रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे
तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे।
24 Jun 2024 08:30 PM (IST)
भूजल बढ़ने से आने वाले दिनों में पेय जल की कमी नहीं होगी: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी
दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा, "आगामी दिनों में बाढ़ की कोई समस्या न हो इसके लिए हम सावधानियां बरत रहे हैं, हम भूजल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जल संचयन से हम बहुत हद तक बाढ़ को नियंत्रित कर सकते हैं। भूजल बढ़ने से आने वाले दिनों में पेय जल की कमी नहीं होगी..."
24 Jun 2024 08:26 PM (IST)
गर सत्ता पक्ष साथ देगा तो विपक्ष हंगामा नहीं करेगा: JMM सांसद महुआ माजी
दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "सदन में विपक्ष के कारण नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के कारण सदन ठीक से नहीं चला क्योंकि विपक्ष की मांग बिल्कुल जायज़ थी, मणिपुर पर चर्चा की विपक्ष की मांग सही थी... मुझे लगता है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष को साथ लेकर सदन चलाना चाहिए क्योंकि अगर विपक्ष की कोई बात नहीं सुनी जाएगी तो लोकतंत्र के क्या मायने हैं? अभी NEET को लेकर भी हंगामा होगा क्योंकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ... अगर इस मुद्दे पर विपक्ष चुप रहेगी तो क्या देश विपक्ष को माफ करेगा, ऐसे मुद्दों पर चर्चा होनी ही चाहिए...अगर सत्ता पक्ष साथ देगा तो विपक्ष हंगामा नहीं करेगा क्योंकि विपक्ष भी चाहता है कि सदन चले, सभी लोग तैयारी करते हैं।"
24 Jun 2024 08:24 PM (IST)
पटना के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश
बिहार: पटना के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
24 Jun 2024 08:23 PM (IST)
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "मैं 10 साल पहले यहां आई थी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला..."
24 Jun 2024 07:29 PM (IST)
हमें आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियों को भेजा गया: डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन
श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन ने बताया, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... जैसे ही हमें आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। लगभग 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग काबू में है, हम मौके पर जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
24 Jun 2024 07:09 PM (IST)
बाबा से प्रार्थना है कि हमें शक्ति और सामर्थ्य दें: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
उज्जैन: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "आज हमने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं, बाबा से प्रार्थना है कि हमें शक्ति और सामर्थ्य दें जिससे हम अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर सके..."
24 Jun 2024 06:52 PM (IST)
थाना प्रभारियों का तबादला
सुकमा
थाना प्रभारियों का तबादला
नक्सल प्रभावित कई थानों के प्रभारी भी बदले गए
नक्सल अभियान में और भी तेज़ी आने की संभावना
जगरगुंडा चिंतलनार चिंतागुफा समेत 14 निरीक्षकों के तबादले
एसपी किरण चव्हाण जारी किया आदेश
24 Jun 2024 06:32 PM (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/SKGVy2ySBs
Neet, नर्सिंग परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर बोले PCC चीफ जीतू पटवारी
Neet, नर्सिंग परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर बोले PCC चीफ जीतू पटवारी
जहां पेपर लीक होता है वहां भाजपा का कॉलेज सामने आता है
ABVP के कार्यकर्ता सामने आते हैं,ABVP से निकले हुए कुलपति और प्रोफेसर सामने आते हैं
लेकिन ये लोग अपने लोगों को सजा नहीं दे सकते, क्योकि आपकी ही नीयत में खोट है
यही कारण है कि आज भी NTA के चेयरमैन प्रदीप जोशी का इस्तीफ़ा नहीं लिया जा रहा है
24 Jun 2024 06:14 PM (IST)
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने ली शपथ
दुर्ग लोस के सांसद विजय बघेल ने ली शपथ
राजनांदगांव लोस के सांसद संतोष पांडे ने ली शपथ
कोरबा लोस की संसद ज्योत्सना महंत ने ली शपथ
रायगढ़ लोस के सांसद राधेश्याम राठिया ने ली शपथ
सरगुजा लोस के सांसद चिंतामणि महाराज ने ली शपथ
रायपुर लोस के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
24 Jun 2024 06:08 PM (IST)
रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
दिल्ली
संसद में आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रायपुर लोस के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
24 Jun 2024 06:07 PM (IST)
एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय
अंबिकापुर: एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "यहां की हमारी एसएलआरएम सेंटर की बहनें कई सालों से देश के छोटे शहरों में अंबिकापुर को नबंर-1 पर रखी हैं। उनके साथ बैठकर भोजना करना हमारे लिए गर्व का विषय है।"
#WATCH अंबिकापुर: एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "यहां की हमारी एसएलआरएम सेंटर की बहनें कई सालों से देश के छोटे शहरों में अंबिकापुर को नबंर-1 पर रखी हैं। उनके साथ बैठकर भोजना करना हमारे लिए गर्व का विषय है।" pic.twitter.com/QDN7QjnB3E
कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की... हम संविधान के साथ चलते हैं, हमारे प्रधानमंत्री संविधान को मानने वाले हैं। PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है... हम संविधान के आधार पर काम करेंगे। हम गरीबों, पिछड़े वर्ग के लिए कार्य करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की... हम संविधान के साथ चलते हैं, हमारे प्रधानमंत्री संविधान को मानने वाले हैं। PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है... हम संविधान… pic.twitter.com/T2LVosovGT
आज संख्या बल भले ही सत्ता पक्ष के पास हो सकता है, लेकिन नैतिक बल जनता ने हमें दिया है: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "आज संख्या बल भले ही सत्ता पक्ष के पास हो सकता है। लेकिन नैतिक बल जनता ने हमें दिया है। हम उस नैतिक बल का इस्तेमाल करते हुए हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।" हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।"
24 Jun 2024 05:41 PM (IST)
बांसा तारखेड़ा गांव में 3 लोगों की हत्या का मामला
दमोह -अपडेट
बांसा तारखेड़ा गांव में 3 लोगों की हत्या का मामला
मृतक के बेटे और परिजनों ने किया खुलासा
बिल्डर रोकी सुलेखा का नाम आया सामने
बिल्डर रोकी सुलेखा से मृतक का हुआ था विवाद
बिल्डर रोकी सुलेखा के ड्राइवर ने की हत्या
आरोपियों ने सुबह घटना को दिया अंजाम
मृतकों ने SP और कलेक्टर को पहले कि थी शिकायत
शिकायत कर अपने हत्या जताई थी आशंका
दमोह के बांसा तारखेड़ा का मामला
24 Jun 2024 05:13 PM (IST)
काला दिवस के आयोजन पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
रायपुर
काला दिवस के आयोजन पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
कहा कि बीजेपी 25 जून को आपातकाल की उस घटना को लोगों तक पहुंचाने के लिए लिए काला दिवस मना रही है
भाजपा बताएगी कि जिस प्रकार लोकतंत्र के साथ, देश के प्रजातंत्र के साथ कांग्रेस के लोगों ने अन्याय किया था
पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एक-एक जिले में जाने वाले हैं
मैं स्वयं रायगढ़ के कार्यक्रम में जाऊंगा
पूर्व मंत्री शिव डहरिया के आपातकाल वाले बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव किया पलटवार
कहा - कांग्रेस पार्टी कुछ भी बोले आज विशेष तरीके की स्वतंत्रता देश में है
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के साथ सरकार चल रही है
देश के लोगों को पता है, सत्ता के लिए कितने बार कांग्रेस पार्टी ने देश के संविधान और प्रजातंत्र के साथ खिलवाड़ किया है
24 Jun 2024 05:06 PM (IST)
कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
भोपाल
कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
कांग्रेस में सुनवाई होती तो क्यों जाता
पूरा हाउस मैं चलाता था लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बनाया गया
मेरे बराबर किसी को बनाते दिक्कत नहीं थी
दो-तीन बार मौके आये सीएलपी लीडर बनाना चाहिए लेकिन नहीं बनाया
कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं
ऐसे आदमी को टिकट दिया जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया
कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग पर बोले रावत
रामनिवास रावत बोले समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा
कांग्रेस को जो करना है कर सकते हैं मना किसने किया
24 Jun 2024 04:54 PM (IST)
बुरहानपुर- नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत
बुरहानपुर-
नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत
नदी किनारे बच्चो के साथ खेल रही थी मासूम
शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना
24 Jun 2024 04:52 PM (IST)
इंदौर- दसवीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या
इंदौर- दसवीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या
BCM अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या
युवती के आत्महत्या का कारण अज्ञात
मृतक सुरभि जैन TCS कंपनी में थी प्रोजेक्ट मैनेजर
मौके पर फोरेंसिक और विजयनगर पुलिस मौजूद
24 Jun 2024 04:51 PM (IST)
CM विष्णु देव साय आज रात 9 बजे दिल्ली जाएंगे
CM विष्णु देव साय आज रात 9 बजे दिल्ली जाएंगे
दिल्ली दौरे में PM और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हो सकती है
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
24 Jun 2024 04:37 PM (IST)
अंबिकापुर- भ्रष्टाचार करने वालो को CM की चेतावनी
अंबिकापुर-
भ्रष्टाचार करने वालो को CM की चेतावनी
सरकार जीरो टॉलरेंस को लेकर कर रही काम
कोई भी भ्रष्टाचार करेगा बर्दास्त नहीं किया जाएगा
बड़ा अधिकारी भी भ्रष्टाचार करेगा उसे सख्त सजा दी जाएगी
24 Jun 2024 04:36 PM (IST)
मुरैना - खाद्य विभाग की छापा मार करवाई
मुरैना -
खाद्य विभाग की छापा मार करवाई
भारी मात्रा में बना हुआ गुड और केमिकल बरामद
मयंक ट्रेडर्स नाम से संचालित की जा रही थी गुड़ की फैक्ट्री
गंदी में गुड़ बनाने की मिली थी शिकायत
अपर कलेक्टर सी.बी प्रसाद के आदेश पर कार्रवाई
खाद्य विभाग ने गुड के लिए सैंपल
पूर्व में भी इसी फैक्ट्री पर की जा चुकी है कार्रवाई
24 Jun 2024 04:06 PM (IST)
बैकुंठपुर- BJP विधायक भैयालाल राजवाड़े का बयान
बैकुंठपुर- BJP विधायक भैयालाल राजवाड़े का बयान
जिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
अस्पताल में सारी व्यवस्था है रेफर सिस्टम चल रहा है
डॉक्टर आलसी हो गए है ऑपरेशन नहीं करना चाहते
इलाज करना नहीं चाहते: भैयालाल राजवाड़े
22 डाक्टर होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा
इसको बर्दाश्त नही करेंगे: भैयालाल राजवाड़े
अस्पताल में हफ्ते में 1 दिन रात को निरीक्षण करूंगा
जो काम नहीं करेगा उसको हटाएंगे: भैयालाल राजवाड़े
स्वास्थ्य मंत्री ने 1 सप्ताह में व्यवस्था सुधारने कहा
24 Jun 2024 04:00 PM (IST)
ग्वालियर- RI और पटवारी के साथ मारपीट
ग्वालियर-
RI और पटवारी के साथ मारपीट
गुर्जर परिवार ने की दोनों के साथ मारपीट
जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे दोनों
मारपीट का वीडियो भी आया सामने
7 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
भितरवार थाना क्षेत्र के जतर्थी गांव की घटना
24 Jun 2024 04:00 PM (IST)
गौकशी के आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाई
बड़ी ख़बर
गौकशी के आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाई,
सिवनी में गौकशी के आरोपियों के घर चलाये गए बुलडोजर,
आरोपी वाहिद खान और सादाब खान के घर जमींदोज़,
अवैध रूप से बनाए गए घर किए गए ध्वस्त,
दोनों आरोपियों पर की जा चुकी है NSA कार्यवाई
24 Jun 2024 03:54 PM (IST)
आपातकाल की याद में बीजेपी कल मनाएगी काला दिवस.
भोपाल....
आपातकाल की याद में बीजेपी कल मनाएगी काला दिवस....
25 जून को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाएगी...
इसी दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'आपातकाल' की घोषणा की थी...
भाजपा पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेंगी...
एमपी के हर जिले में आयोजन होंगे...
काला दिवस पर विचार गोष्ठी समेत कई आयोजन होंगे...
मीसा बंदियों का सम्मान होगा....
24 Jun 2024 03:42 PM (IST)
इंदौर : बीजेपी नेता मोनू कल्याणे हत्याकांड मामला
इंदौर : बीजेपी नेता मोनू कल्याणे हत्याकांड मामला
दोनों आरोपियों को पुलिस इंदौर लेकर आई ,
आरोपी अर्जुन और पीयूष गिरफ्तार ,
पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दोनों की गिरफ्तारी कि पुष्टि की ,
आज ही दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश करेगी पुलिस
एमजीरोड़ थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल के पास मंडीदीप से किया गिरफ्तार
24 Jun 2024 03:18 PM (IST)
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर विवादिता बयान का मामला
मथुरा
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर विवादिता बयान का मामला
ब्रज के संतों और धर्माचार्यों की महापंचायत
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ होगी महापंचायत
बरसाना में रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन में होगी महापंचायत
संतो, महंतो ,धर्माचार्यों ने SSP से FIR दर्ज कराने की कि हुई हैं मांग
प्रेमानंद महाराज ने भी कथावाचक प्रदीप मिश्रा को दी थी नसीहत
प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच कराई गई थी सुलह
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने करा दी थी फोन पर सुलह
प्रेमानंद महाराज को लेकर भी ब्रज के संतो में आक्रोश
प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी नहीं मांगने तक संतो का विरोध रहेगा जारी
ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्तार्थ करने की दी है चुनौती
महापंचायत में धर्माचार्य संत महंत महामंडलेश्वर प्रदीप मिश्रा को सुनाएंगे दंड
24 Jun 2024 03:01 PM (IST)
गोसीखुर्द जल पर्यटन परियोजना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
गोसीखुर्द जल पर्यटन परियोजना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कहते हैं, "यह परियोजना 102 करोड़ रुपये की है। विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के कारण देश भर से पर्यटक यहां आएंगे। महाराष्ट्र में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। अगर यह बड़ी परियोजना हमारे राज्य में शुरू होती है, तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।"
#WATCH | On Gosikhurd water tourism project, Maharashtra CM Eknath Shinde says, " This project is worth Rs 102 crore. Being a world-class tourist destination, tourists from all over the country will come here. There is a lot of potential in the field of tourism in Maharashtra. If… pic.twitter.com/Ly9G3yvHA6
दतिया
युवक ने युवती को मारी गोली
प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गोली मारकर हत्या
शादी से चार घंटे पहले मारी युवती को गोली
यूपी के झांसी से होने वाली थी युवती की शादी
सिनावल थाना क्षेत्र की घटना
24 Jun 2024 02:50 PM (IST)
ज़हरीली शराब त्रासदी को लेकर AIADMK ने किया विरोध प्रदर्शन
चेन्नई, तमिलनाडु: AIADMK ने कल्लाकुरिची ज़हरीली शराब त्रासदी को लेकर चेन्नई कलेक्टर कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार की निंदा की। कल्लाकुरिची में ज़हरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 57 है।
24 Jun 2024 02:41 PM (IST)
खरगोन तेज बारिश के बाद बोराड नदी उफान पर
खरगोन
तेज बारिश के बाद बोराड नदी उफान पर
नदी में मछली पकड़ने वालों की लगी भीड़
मछली पकड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
24 Jun 2024 02:27 PM (IST)
मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, "मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है... 2014 के बाद सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट का कायापलट हुआ है। सड़क मार्ग से एक राज्य से दूसरे राज्य जाना काफी आसान हुआ है। नेशनल हाइवे बने हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है। 16 मई 2025 को सिक्किम अपने 50 वर्ष पूरे कर रहा है और यह एक स्वर्णिम अवसर है, इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को इसे लेकर आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार किया है..."
24 Jun 2024 02:07 PM (IST)
लोकतंत्र बचाने vs आपातकाल का काला दिवस पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने का बयान
रायपुर ब्रेकिंग,
लोकतंत्र बचाने vs आपातकाल का काला दिवस पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने का बयान ,
कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चुनाव में संविधान की बात करती थी मोदी जी पर आरोप लगाकर देश को तोड़ने का काम कर रही थी , इस कार्यक्रम के जरिए जनता को उसकी याद दिलाई जाएगी ,
आपातकाल में किस तरह से आम जनता को, मीडिया को परेशान किया गया उनका मौलिक अधिकार छिन गया उसकी जानकारी दी जाएगी ,
आपातकाल की स्थिति से जनता को अवगत कराया जाएगा , कांग्रेस ने अब तक इसके लिए देश की जनता से माफी नहीं मांगा है ,
24 Jun 2024 02:03 PM (IST)
बलौदाबाजार कलेक्टेर और एसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
बलौदाबाजार
कलेक्टेर एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 जून को हुए हिंसा और जिले में शांति व्यवस्था लेकर पीसी
आगजनी में सरकारी और निजी वाहन मिलाकर जले है 240 वाहन
खनीज ,संख्यिकी,आबकारी विभाग के जले है कई अहम दस्तावेज
आग बुझाने के दौरान एसपी कार्यालय के भी कई दस्तावेज भी भीगकर हुए है खराब
अब तक इस मामले 13 FIR हो चुके दर्ज
अब 141 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी निगरानी
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के मदद से रखी जाएगी निगरानी
सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट करने पर भी होगी कार्रवाई
कलेक्टर कार्यालय का रेस्टोरेशन का भी कार्य हुआ पूरा
24 Jun 2024 01:52 PM (IST)
दुर्ग- गाय के बछड़े का सर काटे जाने का मामला, हिन्दू वादी संगठन ने किया प्रदर्शन
दुर्ग-
गाय के बछड़े का सर काटे जाने का मामला
हिन्दू वादी संगठन ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के सामने कर रहे प्रदर्शन
सैकड़ो की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारी
घटना की जांच के बाद दोषियों को सजा देने की मांग
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
24 Jun 2024 01:44 PM (IST)
रानी की जन्म शताब्दी आगामी 5 अक्टूबर तक हर माह होगा रानी दुर्गावती पर उत्सव : CM डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रानी दुर्गावती पुण्य स्मरण समारोह
कार्यक्रम में बोले मप्र के CM डॉ मोहन यादव
रानी की जन्म शताब्दी आगामी 5 अक्टूबर तक हर माह होगा रानी दुर्गावती पर उत्सव
रानी के जीवन के हर प्रसंग को लाएंगे समाज के सामने
शेरशाह सूरी, बाज बहादुर ने रानी दुर्गावती के सामने टेके थे घुटने ये बताएंगे दुनिया को
रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट
जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर का नाम होगा रानी दुर्गावती के नाम : CM
24 Jun 2024 01:38 PM (IST)
हमारी सरकार ने रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान दिखाकर ही पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की : CM डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रानी दुर्गावती पुण्य स्मरण समारोह
कार्यक्रम में बोले मप्र के CM डॉ मोहन यादव
हमारी सरकार ने रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान दिखाकर ही पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की
सिर्फ युद्ध नहीं जीते सुशासन के सभी मापदंड पूरे किए थे रानी ने
रानी दुर्गावती का चरित्र पूरी दुनिया के सामने ले जाएगी BJP सरकार
पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे रानी दुर्गावती का पाठ : CM
24 Jun 2024 01:36 PM (IST)
कांग्रेस सरकार में बढ़ा नक्सलवाद: डिप्टी CM साव
कांग्रेस सरकार में बढ़ा नक्सलवाद: डिप्टी CM साव
साव के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
डिप्टी CM अरुण साव की याददाश्त बहुत कमजोर है
15 साल BJP सरकार में कई बड़ी नक्सली घटनाएं हुई
भाजपा सरकार में नक्सली घटनाएं बहुत बढ़ी है
कांग्रेस सरकार में रोजगार के कारण नक्सली घटना कम थी
24 Jun 2024 01:30 PM (IST)
BJP कल छत्तीसगढ़ में मनाएगी आपातकाल दिवस
BJP कल छत्तीसगढ़ में मनाएगी आपातकाल दिवस
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
आपातकाल तो अभी लगा हुआ है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है
विपक्षियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया गया है
24 Jun 2024 01:17 PM (IST)
बलौदा बाजार की घटना में कांग्रेस का बड़ा हाथ : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
पेंड्रा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
बलौदा बाजार की घटना में कांग्रेस का बड़ा हाथ
यह हम नहीं आम जनता कह रही है -श्याम बिहारी
सोशल मीडिया में, वीडियो में दिखाई दे रहा की कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जमावड़ा कर रहे
कांग्रेसी नेताओं का नाम लिए जाने और फंसाने का दबाव बनाने वाले आरोप कहा -
पुलिस कोई दबाव नहीं बना रही -श्याम बिहारी
24 Jun 2024 01:15 PM (IST)
मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं : फारुख़ अब्दुल्ला
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "... मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी... जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा... इस बार एक मज़बूत विपक्ष आया है। आज हुकूमत बैसाखी पर है। लोगों के मुद्दों को उन्हें(सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा। स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी..."
24 Jun 2024 01:06 PM (IST)
रायपुर :
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
प्रदेश के 90 विधानसभा में होगा कार्यक्रम ,
मुख्यमंत्री , मंत्री ,सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल ,
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी पर भरोसा जताने पर मतदाताओं का किया जाएगा अभिनंदन ,
24 Jun 2024 01:03 PM (IST)
उज्जैन से महिदपुर जा रही बस खाई में गिरी
उज्जैन-
उज्जैन से महिदपुर जा रही बस खाई में गिरी
हादसे में 18 यात्री हुए घायल
बस में करीब 45 यात्री थे सवार
घायलों का महिदपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
महिदपुर थाना क्षेत्र के सेकाखेड़ी गांव की घटना
24 Jun 2024 01:01 PM (IST)
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
प्रदेश के 90 विधानसभा में होगा कार्यक्रम ,
मुख्यमंत्री , मंत्री ,सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल ,
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी पर भरोसा जताने पर मतदाताओं का किया जाएगा अभिनंदन ,
24 Jun 2024 12:42 PM (IST)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाली
सप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
मुरैना -
गौ हत्या के मामले में 2 आरोपियों पर कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई
अन्य आरोपियों की राजस्थान, MP, UP में तलाश जारी
5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल
नूराबाद थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी का मामला
24 Jun 2024 12:33 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/XMkf7nQQaj
भोपाल: आगामी बजट पर मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का कहना है, “विभिन्न विभागों और आम आदमी से सुझाव लिए जा रहे हैं…बजट जनता के हित में होगा…शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस रहेगा…सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जारी रहेंगी…कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपये का विशेष बजट मांगा गया है…”
#WATCH | Bhopal: On the upcoming budget, Madhya Pradesh Deputy CM Jagdish Devda says, “Suggestions are being taken from different departments and common man…The budget will be in the interest of the public…The focus will be laid on education and health…The schemes run by… pic.twitter.com/vfDAJ5WG9o
Today Live News & Updates 24th June 2024: आज 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, जो तीन जुलाई तक चलेगा। यह शपथ प्रोटेम स्पीकर के पद पर नियुक्त किए गए सदन के वरिष्ठ सदस्य भर्तृहरि महताब और उनके सहयोगी पीठासीन अधिकारियों द्वारा दिलाई जा रही है। हालांकि इससे पहले लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को राष्ट्रपति शपथ दिलाई गई।
Today Live News & Updates 24th June 2024: नई दिल्ली: संसद में 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले सत्र की शुरुआत ही चुकी हैं. इस दौरान नई लोकसभा का गठन किया जाएगा. इससे पहले सोमवार यानि आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) को शपथ दिलाया वही अब इसके बाद प्रोटेम स्पीकर क्रमशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अन्य सांसदों को शपथ दिलाएंगे. आपको बता दें कि 18वीं लोकसभा के लिए बीजेपी के वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब (Bhartrhari Mahtab) को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वहीं नई लोकसभा की शुरुआत से पहले ही विपक्षी गठबंधन ने कड़े तेवर अपनाए हैं. विपक्ष ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने का विरोध किया है.
Today Live News & Updates 24th June 2024: नई दिल्ली: लोक चुनावों के बाद 18वीं लोकसभा का गठन हो गया है। 24 जून यानी आज से इस लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 3 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान नई सरकार से जुड़े कई अहम काम होंगे। (18th Lok Sabha 1st Session) नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे, लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा, बैठकें होंगी और राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। तो आइए जानते हैं पहले सत्र में क्या-क्या होने वाला है।
18th Lok Sabha First Session
सबसे पहले असम तो सबसे आखिर में वेस्ट बंगाल के नवनिर्वाचित सांसद लेंगे शपथ.. कल से शुरू हो रहा 18वें लोकसभा का पहल सत्र
01. प्रोटेम स्पीकर का शपथ
नई लोकसभा की पहली बैठक से पहले लोकसभा स्पीकर का पद खाली हो जाता है। ऐसी स्थिति में नए स्पीकर के चुनाव तक सदन का कामकाज संभालने के लिए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है। इस बार भाजपा के ओडिशा से 7 बार के सांसद भृतहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बने हैं। हालांकि, उनके चयन पर विपक्ष ने आपत्ति भी जताई है। वे सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति भवन जाकर शपथ लेंगे।
02 सांसदों का शपथ ग्रहण
24 जून को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्य शपथ लेंगे। इसके बाद अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सांसद वर्णमाला क्रम में शपथ लेंगे। इसका मतलब है कि असम के नवनिर्वाचित सांसद सबसे पहले और पश्चिम बंगाल के सांसद सबसे आखिर में शपथ लेंगे। 24 जून को 280 और 25 जून को 264 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। ये सारा कामकाज प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में होगा।
03 लोकसभा स्पीकर का चुनाव
Today Live News & Updates 24th June 2024: 26 जून को लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा। इसे लेकर टकराव हो सकता है। भाजपा चाहती है कि उसका स्पीकर बने, लेकिन बीच में ऐसी खबरें आई थीं कि उसकी सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और जनता दल युनाइटेड (JDU) की नजरें भी स्पीकर पद पर हैं। हालांकि, दोनों ने खुलकर अभी कुछ नहीं कहा है। विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद की मांग करेगा, क्योंकि ये पद विपक्ष को देने की परंपरा रही है।
04 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण
27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे अभिभाषण देंगी। (18th Lok Sabha 1st Session) इसमें केंद्र सरकार के अगले 5 साल के कार्यक्रम की योजना पेश की जाएगी। इसी दिन राज्यसभा का 264वां सत्र भी शुरू होगा। 28-29 जून को अवकाश रहेगा।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र
05 धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय प्रवेश सह-पात्रता परीक्षा (NEET) के कथित पेपर लीक, NET और दूसरी परीक्षाओं के रद्द होने पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कह चुके हैं कि वे पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे।
06 नए नेता प्रतिपक्ष का चयन
नियमों के तहत, नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या (543) का 10 प्रतिशत यानी 54 सांसद होना जरूरी है। पिछले 10 साल से किसी भी विपक्षी पार्टी के 54 सांसद नहीं जीते थे, इसलिए ये पद खाली था। इस बार कांग्रेस के 99 सांसद जीते हैं और वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना जा सकता है।
गौरतलब हैं कि इस बार भाजपा के पास पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 292 सीटें मिली हैं, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन के हिस्से 234 सीटें आई हैं। अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं। इस बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने लायक सीटें नहीं जीत पाई है। ऐसे में पिछले 2 कार्यकाल की तुलना में इस बार विपक्ष मजबूत हुआ है।
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग दिया
आम आदमी पार्टी ने असम राज्य में वर्तमान संगठनात्मक ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग दिया है। जब तक नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा नहीं हो जाती तब तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे।
24 Jun 2024 08:40 PM (IST)
CM रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे
तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी और कांग्रेस नेता पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी दिल्ली में AICC मुख्यालय पहुंचे।
24 Jun 2024 08:30 PM (IST)
भूजल बढ़ने से आने वाले दिनों में पेय जल की कमी नहीं होगी: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी
दिल्ली: केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा, "आगामी दिनों में बाढ़ की कोई समस्या न हो इसके लिए हम सावधानियां बरत रहे हैं, हम भूजल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। जल संचयन से हम बहुत हद तक बाढ़ को नियंत्रित कर सकते हैं। भूजल बढ़ने से आने वाले दिनों में पेय जल की कमी नहीं होगी..."
24 Jun 2024 08:26 PM (IST)
गर सत्ता पक्ष साथ देगा तो विपक्ष हंगामा नहीं करेगा: JMM सांसद महुआ माजी
दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "सदन में विपक्ष के कारण नहीं बल्कि सत्ता पक्ष के कारण सदन ठीक से नहीं चला क्योंकि विपक्ष की मांग बिल्कुल जायज़ थी, मणिपुर पर चर्चा की विपक्ष की मांग सही थी... मुझे लगता है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष को साथ लेकर सदन चलाना चाहिए क्योंकि अगर विपक्ष की कोई बात नहीं सुनी जाएगी तो लोकतंत्र के क्या मायने हैं? अभी NEET को लेकर भी हंगामा होगा क्योंकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ... अगर इस मुद्दे पर विपक्ष चुप रहेगी तो क्या देश विपक्ष को माफ करेगा, ऐसे मुद्दों पर चर्चा होनी ही चाहिए...अगर सत्ता पक्ष साथ देगा तो विपक्ष हंगामा नहीं करेगा क्योंकि विपक्ष भी चाहता है कि सदन चले, सभी लोग तैयारी करते हैं।"
24 Jun 2024 08:24 PM (IST)
पटना के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश
बिहार: पटना के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
24 Jun 2024 08:23 PM (IST)
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, "मैं 10 साल पहले यहां आई थी। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गंगा आरती के दौरान यहां आने का मौका मिला..."
24 Jun 2024 07:29 PM (IST)
हमें आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियों को भेजा गया: डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन
श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन ने बताया, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... जैसे ही हमें आग की सूचना मिली, दमकल की गाड़ियों को भेजा गया। लगभग 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल आग काबू में है, हम मौके पर जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
24 Jun 2024 07:09 PM (IST)
बाबा से प्रार्थना है कि हमें शक्ति और सामर्थ्य दें: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर
उज्जैन: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "आज हमने बाबा महाकाल के दर्शन किए हैं, बाबा से प्रार्थना है कि हमें शक्ति और सामर्थ्य दें जिससे हम अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर सके..."
24 Jun 2024 06:52 PM (IST)
थाना प्रभारियों का तबादला
सुकमा
थाना प्रभारियों का तबादला
नक्सल प्रभावित कई थानों के प्रभारी भी बदले गए
नक्सल अभियान में और भी तेज़ी आने की संभावना
जगरगुंडा चिंतलनार चिंतागुफा समेत 14 निरीक्षकों के तबादले
एसपी किरण चव्हाण जारी किया आदेश
24 Jun 2024 06:32 PM (IST)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के लिए AICC मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/SKGVy2ySBs
Neet, नर्सिंग परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर बोले PCC चीफ जीतू पटवारी
Neet, नर्सिंग परीक्षाओं में फर्जीवाड़े पर बोले PCC चीफ जीतू पटवारी
जहां पेपर लीक होता है वहां भाजपा का कॉलेज सामने आता है
ABVP के कार्यकर्ता सामने आते हैं,ABVP से निकले हुए कुलपति और प्रोफेसर सामने आते हैं
लेकिन ये लोग अपने लोगों को सजा नहीं दे सकते, क्योकि आपकी ही नीयत में खोट है
यही कारण है कि आज भी NTA के चेयरमैन प्रदीप जोशी का इस्तीफ़ा नहीं लिया जा रहा है
24 Jun 2024 06:14 PM (IST)
दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने ली शपथ
दुर्ग लोस के सांसद विजय बघेल ने ली शपथ
राजनांदगांव लोस के सांसद संतोष पांडे ने ली शपथ
कोरबा लोस की संसद ज्योत्सना महंत ने ली शपथ
रायगढ़ लोस के सांसद राधेश्याम राठिया ने ली शपथ
सरगुजा लोस के सांसद चिंतामणि महाराज ने ली शपथ
रायपुर लोस के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
24 Jun 2024 06:08 PM (IST)
रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
दिल्ली
संसद में आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम
रायपुर लोस के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ली शपथ
24 Jun 2024 06:07 PM (IST)
एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय
अंबिकापुर: एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "यहां की हमारी एसएलआरएम सेंटर की बहनें कई सालों से देश के छोटे शहरों में अंबिकापुर को नबंर-1 पर रखी हैं। उनके साथ बैठकर भोजना करना हमारे लिए गर्व का विषय है।"
#WATCH अंबिकापुर: एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं से मुलाकात पर छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय ने कहा, "यहां की हमारी एसएलआरएम सेंटर की बहनें कई सालों से देश के छोटे शहरों में अंबिकापुर को नबंर-1 पर रखी हैं। उनके साथ बैठकर भोजना करना हमारे लिए गर्व का विषय है।" pic.twitter.com/QDN7QjnB3E
कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की... हम संविधान के साथ चलते हैं, हमारे प्रधानमंत्री संविधान को मानने वाले हैं। PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है... हम संविधान के आधार पर काम करेंगे। हम गरीबों, पिछड़े वर्ग के लिए कार्य करेंगे..."
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "कांग्रेस ने संविधान को खत्म किया, बार-बार इसे बदलने की कोशिश की... हम संविधान के साथ चलते हैं, हमारे प्रधानमंत्री संविधान को मानने वाले हैं। PM मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार देश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है... हम संविधान… pic.twitter.com/T2LVosovGT
आज संख्या बल भले ही सत्ता पक्ष के पास हो सकता है, लेकिन नैतिक बल जनता ने हमें दिया है: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा
दिल्ली: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "आज संख्या बल भले ही सत्ता पक्ष के पास हो सकता है। लेकिन नैतिक बल जनता ने हमें दिया है। हम उस नैतिक बल का इस्तेमाल करते हुए हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।" हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, "हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनने जा रही है।"
24 Jun 2024 05:41 PM (IST)
बांसा तारखेड़ा गांव में 3 लोगों की हत्या का मामला
दमोह -अपडेट
बांसा तारखेड़ा गांव में 3 लोगों की हत्या का मामला
मृतक के बेटे और परिजनों ने किया खुलासा
बिल्डर रोकी सुलेखा का नाम आया सामने
बिल्डर रोकी सुलेखा से मृतक का हुआ था विवाद
बिल्डर रोकी सुलेखा के ड्राइवर ने की हत्या
आरोपियों ने सुबह घटना को दिया अंजाम
मृतकों ने SP और कलेक्टर को पहले कि थी शिकायत
शिकायत कर अपने हत्या जताई थी आशंका
दमोह के बांसा तारखेड़ा का मामला
24 Jun 2024 05:13 PM (IST)
काला दिवस के आयोजन पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
रायपुर
काला दिवस के आयोजन पर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
कहा कि बीजेपी 25 जून को आपातकाल की उस घटना को लोगों तक पहुंचाने के लिए लिए काला दिवस मना रही है
भाजपा बताएगी कि जिस प्रकार लोकतंत्र के साथ, देश के प्रजातंत्र के साथ कांग्रेस के लोगों ने अन्याय किया था
पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एक-एक जिले में जाने वाले हैं
मैं स्वयं रायगढ़ के कार्यक्रम में जाऊंगा
पूर्व मंत्री शिव डहरिया के आपातकाल वाले बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव किया पलटवार
कहा - कांग्रेस पार्टी कुछ भी बोले आज विशेष तरीके की स्वतंत्रता देश में है
सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के साथ सरकार चल रही है
देश के लोगों को पता है, सत्ता के लिए कितने बार कांग्रेस पार्टी ने देश के संविधान और प्रजातंत्र के साथ खिलवाड़ किया है
24 Jun 2024 05:06 PM (IST)
कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
भोपाल
कांग्रेस छोड़ चुके दिग्गज नेता और विधायक रामनिवास रावत का बड़ा बयान
कांग्रेस में सुनवाई होती तो क्यों जाता
पूरा हाउस मैं चलाता था लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझसे जूनियर को बनाया गया
मेरे बराबर किसी को बनाते दिक्कत नहीं थी
दो-तीन बार मौके आये सीएलपी लीडर बनाना चाहिए लेकिन नहीं बनाया
कांग्रेस में पैसे से टिकट देते हैं
ऐसे आदमी को टिकट दिया जिसने मेरे खिलाफ प्रचार किया, बूथ कैप्चर किया
कांग्रेस द्वारा इस्तीफे की मांग पर बोले रावत
रामनिवास रावत बोले समय आएगा तब इस्तीफा दे दूंगा
कांग्रेस को जो करना है कर सकते हैं मना किसने किया
24 Jun 2024 04:54 PM (IST)
बुरहानपुर- नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत
बुरहानपुर-
नदी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत
नदी किनारे बच्चो के साथ खेल रही थी मासूम
शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना
24 Jun 2024 04:52 PM (IST)
इंदौर- दसवीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या
इंदौर- दसवीं मंजिल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या
BCM अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या
युवती के आत्महत्या का कारण अज्ञात
मृतक सुरभि जैन TCS कंपनी में थी प्रोजेक्ट मैनेजर
मौके पर फोरेंसिक और विजयनगर पुलिस मौजूद
24 Jun 2024 04:51 PM (IST)
CM विष्णु देव साय आज रात 9 बजे दिल्ली जाएंगे
CM विष्णु देव साय आज रात 9 बजे दिल्ली जाएंगे
दिल्ली दौरे में PM और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हो सकती है
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा से कर सकते हैं मुलाकात
मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
24 Jun 2024 04:37 PM (IST)
अंबिकापुर- भ्रष्टाचार करने वालो को CM की चेतावनी
अंबिकापुर-
भ्रष्टाचार करने वालो को CM की चेतावनी
सरकार जीरो टॉलरेंस को लेकर कर रही काम
कोई भी भ्रष्टाचार करेगा बर्दास्त नहीं किया जाएगा
बड़ा अधिकारी भी भ्रष्टाचार करेगा उसे सख्त सजा दी जाएगी
24 Jun 2024 04:36 PM (IST)
मुरैना - खाद्य विभाग की छापा मार करवाई
मुरैना -
खाद्य विभाग की छापा मार करवाई
भारी मात्रा में बना हुआ गुड और केमिकल बरामद
मयंक ट्रेडर्स नाम से संचालित की जा रही थी गुड़ की फैक्ट्री
गंदी में गुड़ बनाने की मिली थी शिकायत
अपर कलेक्टर सी.बी प्रसाद के आदेश पर कार्रवाई
खाद्य विभाग ने गुड के लिए सैंपल
पूर्व में भी इसी फैक्ट्री पर की जा चुकी है कार्रवाई
24 Jun 2024 04:06 PM (IST)
बैकुंठपुर- BJP विधायक भैयालाल राजवाड़े का बयान
बैकुंठपुर- BJP विधायक भैयालाल राजवाड़े का बयान
जिला अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जताई नाराजगी
अस्पताल में सारी व्यवस्था है रेफर सिस्टम चल रहा है
डॉक्टर आलसी हो गए है ऑपरेशन नहीं करना चाहते
इलाज करना नहीं चाहते: भैयालाल राजवाड़े
22 डाक्टर होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा
इसको बर्दाश्त नही करेंगे: भैयालाल राजवाड़े
अस्पताल में हफ्ते में 1 दिन रात को निरीक्षण करूंगा
जो काम नहीं करेगा उसको हटाएंगे: भैयालाल राजवाड़े
स्वास्थ्य मंत्री ने 1 सप्ताह में व्यवस्था सुधारने कहा
24 Jun 2024 04:00 PM (IST)
ग्वालियर- RI और पटवारी के साथ मारपीट
ग्वालियर-
RI और पटवारी के साथ मारपीट
गुर्जर परिवार ने की दोनों के साथ मारपीट
जमीन का सीमांकन करने पहुंचे थे दोनों
मारपीट का वीडियो भी आया सामने
7 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
भितरवार थाना क्षेत्र के जतर्थी गांव की घटना
24 Jun 2024 04:00 PM (IST)
गौकशी के आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाई
बड़ी ख़बर
गौकशी के आरोपियों पर बुलडोजर कार्यवाई,
सिवनी में गौकशी के आरोपियों के घर चलाये गए बुलडोजर,
आरोपी वाहिद खान और सादाब खान के घर जमींदोज़,
अवैध रूप से बनाए गए घर किए गए ध्वस्त,
दोनों आरोपियों पर की जा चुकी है NSA कार्यवाई
24 Jun 2024 03:54 PM (IST)
आपातकाल की याद में बीजेपी कल मनाएगी काला दिवस.
भोपाल....
आपातकाल की याद में बीजेपी कल मनाएगी काला दिवस....
25 जून को भारतीय लोकतंत्र के काले दिवस के रूप में मनाएगी...
इसी दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'आपातकाल' की घोषणा की थी...
भाजपा पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेंगी...
एमपी के हर जिले में आयोजन होंगे...
काला दिवस पर विचार गोष्ठी समेत कई आयोजन होंगे...
मीसा बंदियों का सम्मान होगा....
24 Jun 2024 03:42 PM (IST)
इंदौर : बीजेपी नेता मोनू कल्याणे हत्याकांड मामला
इंदौर : बीजेपी नेता मोनू कल्याणे हत्याकांड मामला
दोनों आरोपियों को पुलिस इंदौर लेकर आई ,
आरोपी अर्जुन और पीयूष गिरफ्तार ,
पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दोनों की गिरफ्तारी कि पुष्टि की ,
आज ही दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश करेगी पुलिस
एमजीरोड़ थाना क्षेत्र का मामला।
भोपाल के पास मंडीदीप से किया गिरफ्तार
24 Jun 2024 03:18 PM (IST)
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर विवादिता बयान का मामला
मथुरा
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के राधारानी पर विवादिता बयान का मामला
ब्रज के संतों और धर्माचार्यों की महापंचायत
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ होगी महापंचायत
बरसाना में रमेश बाबा के रसमंडप गहबरवन में होगी महापंचायत
संतो, महंतो ,धर्माचार्यों ने SSP से FIR दर्ज कराने की कि हुई हैं मांग
प्रेमानंद महाराज ने भी कथावाचक प्रदीप मिश्रा को दी थी नसीहत
प्रेमानंद महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच कराई गई थी सुलह
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने करा दी थी फोन पर सुलह
प्रेमानंद महाराज को लेकर भी ब्रज के संतो में आक्रोश
प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर माफी नहीं मांगने तक संतो का विरोध रहेगा जारी
ब्रज के धर्माचार्यों ने प्रदीप मिश्रा को शास्तार्थ करने की दी है चुनौती
महापंचायत में धर्माचार्य संत महंत महामंडलेश्वर प्रदीप मिश्रा को सुनाएंगे दंड
24 Jun 2024 03:01 PM (IST)
गोसीखुर्द जल पर्यटन परियोजना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
गोसीखुर्द जल पर्यटन परियोजना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे कहते हैं, "यह परियोजना 102 करोड़ रुपये की है। विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल होने के कारण देश भर से पर्यटक यहां आएंगे। महाराष्ट्र में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। अगर यह बड़ी परियोजना हमारे राज्य में शुरू होती है, तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।"
#WATCH | On Gosikhurd water tourism project, Maharashtra CM Eknath Shinde says, " This project is worth Rs 102 crore. Being a world-class tourist destination, tourists from all over the country will come here. There is a lot of potential in the field of tourism in Maharashtra. If… pic.twitter.com/Ly9G3yvHA6
दतिया
युवक ने युवती को मारी गोली
प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गोली मारकर हत्या
शादी से चार घंटे पहले मारी युवती को गोली
यूपी के झांसी से होने वाली थी युवती की शादी
सिनावल थाना क्षेत्र की घटना
24 Jun 2024 02:50 PM (IST)
ज़हरीली शराब त्रासदी को लेकर AIADMK ने किया विरोध प्रदर्शन
चेन्नई, तमिलनाडु: AIADMK ने कल्लाकुरिची ज़हरीली शराब त्रासदी को लेकर चेन्नई कलेक्टर कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया और राज्य सरकार की निंदा की। कल्लाकुरिची में ज़हरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 57 है।
24 Jun 2024 02:41 PM (IST)
खरगोन तेज बारिश के बाद बोराड नदी उफान पर
खरगोन
तेज बारिश के बाद बोराड नदी उफान पर
नदी में मछली पकड़ने वालों की लगी भीड़
मछली पकड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
24 Jun 2024 02:27 PM (IST)
मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, "मैंने सिक्किम की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई दी है, प्रधानमंत्री के कारण देश काफी आगे बढ़ चुका है... 2014 के बाद सिक्किम और नॉर्थ-ईस्ट का कायापलट हुआ है। सड़क मार्ग से एक राज्य से दूसरे राज्य जाना काफी आसान हुआ है। नेशनल हाइवे बने हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है। 16 मई 2025 को सिक्किम अपने 50 वर्ष पूरे कर रहा है और यह एक स्वर्णिम अवसर है, इसलिए मैंने प्रधानमंत्री को इसे लेकर आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार किया है..."
24 Jun 2024 02:07 PM (IST)
लोकतंत्र बचाने vs आपातकाल का काला दिवस पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने का बयान
रायपुर ब्रेकिंग,
लोकतंत्र बचाने vs आपातकाल का काला दिवस पर भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने का बयान ,
कांग्रेस पार्टी जिस तरह से चुनाव में संविधान की बात करती थी मोदी जी पर आरोप लगाकर देश को तोड़ने का काम कर रही थी , इस कार्यक्रम के जरिए जनता को उसकी याद दिलाई जाएगी ,
आपातकाल में किस तरह से आम जनता को, मीडिया को परेशान किया गया उनका मौलिक अधिकार छिन गया उसकी जानकारी दी जाएगी ,
आपातकाल की स्थिति से जनता को अवगत कराया जाएगा , कांग्रेस ने अब तक इसके लिए देश की जनता से माफी नहीं मांगा है ,
24 Jun 2024 02:03 PM (IST)
बलौदाबाजार कलेक्टेर और एसपी ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
बलौदाबाजार
कलेक्टेर एसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 जून को हुए हिंसा और जिले में शांति व्यवस्था लेकर पीसी
आगजनी में सरकारी और निजी वाहन मिलाकर जले है 240 वाहन
खनीज ,संख्यिकी,आबकारी विभाग के जले है कई अहम दस्तावेज
आग बुझाने के दौरान एसपी कार्यालय के भी कई दस्तावेज भी भीगकर हुए है खराब
अब तक इस मामले 13 FIR हो चुके दर्ज
अब 141 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी निगरानी
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के मदद से रखी जाएगी निगरानी
सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट करने पर भी होगी कार्रवाई
कलेक्टर कार्यालय का रेस्टोरेशन का भी कार्य हुआ पूरा
24 Jun 2024 01:52 PM (IST)
दुर्ग- गाय के बछड़े का सर काटे जाने का मामला, हिन्दू वादी संगठन ने किया प्रदर्शन
दुर्ग-
गाय के बछड़े का सर काटे जाने का मामला
हिन्दू वादी संगठन ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के सामने कर रहे प्रदर्शन
सैकड़ो की संख्या में शामिल प्रदर्शनकारी
घटना की जांच के बाद दोषियों को सजा देने की मांग
दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
24 Jun 2024 01:44 PM (IST)
रानी की जन्म शताब्दी आगामी 5 अक्टूबर तक हर माह होगा रानी दुर्गावती पर उत्सव : CM डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रानी दुर्गावती पुण्य स्मरण समारोह
कार्यक्रम में बोले मप्र के CM डॉ मोहन यादव
रानी की जन्म शताब्दी आगामी 5 अक्टूबर तक हर माह होगा रानी दुर्गावती पर उत्सव
रानी के जीवन के हर प्रसंग को लाएंगे समाज के सामने
शेरशाह सूरी, बाज बहादुर ने रानी दुर्गावती के सामने टेके थे घुटने ये बताएंगे दुनिया को
रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट
जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर का नाम होगा रानी दुर्गावती के नाम : CM
24 Jun 2024 01:38 PM (IST)
हमारी सरकार ने रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान दिखाकर ही पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की : CM डॉ मोहन यादव
जबलपुर- रानी दुर्गावती पुण्य स्मरण समारोह
कार्यक्रम में बोले मप्र के CM डॉ मोहन यादव
हमारी सरकार ने रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान दिखाकर ही पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में की
सिर्फ युद्ध नहीं जीते सुशासन के सभी मापदंड पूरे किए थे रानी ने
रानी दुर्गावती का चरित्र पूरी दुनिया के सामने ले जाएगी BJP सरकार
पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे रानी दुर्गावती का पाठ : CM
24 Jun 2024 01:36 PM (IST)
कांग्रेस सरकार में बढ़ा नक्सलवाद: डिप्टी CM साव
कांग्रेस सरकार में बढ़ा नक्सलवाद: डिप्टी CM साव
साव के बयान पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
डिप्टी CM अरुण साव की याददाश्त बहुत कमजोर है
15 साल BJP सरकार में कई बड़ी नक्सली घटनाएं हुई
भाजपा सरकार में नक्सली घटनाएं बहुत बढ़ी है
कांग्रेस सरकार में रोजगार के कारण नक्सली घटना कम थी
24 Jun 2024 01:30 PM (IST)
BJP कल छत्तीसगढ़ में मनाएगी आपातकाल दिवस
BJP कल छत्तीसगढ़ में मनाएगी आपातकाल दिवस
मामले पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा
आपातकाल तो अभी लगा हुआ है, कोई सुनवाई नहीं हो रही है
विपक्षियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा दिया गया है
24 Jun 2024 01:17 PM (IST)
बलौदा बाजार की घटना में कांग्रेस का बड़ा हाथ : मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
पेंड्रा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
बलौदा बाजार की घटना में कांग्रेस का बड़ा हाथ
यह हम नहीं आम जनता कह रही है -श्याम बिहारी
सोशल मीडिया में, वीडियो में दिखाई दे रहा की कांग्रेस नेता
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जमावड़ा कर रहे
कांग्रेसी नेताओं का नाम लिए जाने और फंसाने का दबाव बनाने वाले आरोप कहा -
पुलिस कोई दबाव नहीं बना रही -श्याम बिहारी
24 Jun 2024 01:15 PM (IST)
मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं : फारुख़ अब्दुल्ला
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, "... मैं सभी जीते हुए सांसदों को मुबारकबाद देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह संसद लोकतंत्र को जिंदा रखेगी... जो नफरतें इस चुनाव में पैदा की गई हैं उसे खत्म किया जाएगा... इस बार एक मज़बूत विपक्ष आया है। आज हुकूमत बैसाखी पर है। लोगों के मुद्दों को उन्हें(सत्तापक्ष) देखना पड़ेगा। स्पीकर को भी विपक्ष पर ध्यान देना होगा और उनकी बाते सुननी होगी..."
24 Jun 2024 01:06 PM (IST)
रायपुर :
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
प्रदेश के 90 विधानसभा में होगा कार्यक्रम ,
मुख्यमंत्री , मंत्री ,सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल ,
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी पर भरोसा जताने पर मतदाताओं का किया जाएगा अभिनंदन ,
24 Jun 2024 01:03 PM (IST)
उज्जैन से महिदपुर जा रही बस खाई में गिरी
उज्जैन-
उज्जैन से महिदपुर जा रही बस खाई में गिरी
हादसे में 18 यात्री हुए घायल
बस में करीब 45 यात्री थे सवार
घायलों का महिदपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
महिदपुर थाना क्षेत्र के सेकाखेड़ी गांव की घटना
24 Jun 2024 01:01 PM (IST)
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा का मतदाता अभिनंदन समारोह 27 जून से 14 जुलाई तक
प्रदेश के 90 विधानसभा में होगा कार्यक्रम ,
मुख्यमंत्री , मंत्री ,सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल ,
विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी पर भरोसा जताने पर मतदाताओं का किया जाएगा अभिनंदन ,
24 Jun 2024 12:42 PM (IST)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाली
सप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून के लिए टाल दी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई जमानत पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई 26 जून को होगी।
मुरैना -
गौ हत्या के मामले में 2 आरोपियों पर कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई
अन्य आरोपियों की राजस्थान, MP, UP में तलाश जारी
5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल
नूराबाद थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी का मामला
24 Jun 2024 12:33 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग पर होटल भवन निर्माण भत्ते के मुद्दे पर बैठक की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/XMkf7nQQaj