एम्बुलेंस नहीं आई तो सब इंस्पेक्टर ने गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

एम्बुलेंस नहीं आई तो सब इंस्पेक्टर ने गर्भवती महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

  •  
  • Publish Date - September 15, 2018 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मथुरा। अक्सर पुलिसकर्मी अपने गलत कामों की वजह से सुर्खियों में आते हैं लेकिन मथुरा में शनिवार को जो नजारा दिखा उसने सब को पुलिसकर्मी की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला और उनके पति लोगों से मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन वहां लोग तमाशबीन बने रहे। इस दंपति को यूपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टार ने देखा और वक्त बर्बाद किए बिना महिला को गोद में उठाया और अस्पताल के लिए चल पड़े। एक अस्पताल से जिला अस्पताल जाने कहा गया तो महिला को फिर वैसे ही लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। महिला ने बाद में एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य ठीक है।

बताया जा रहा है कि हरियाणा निवासी महेश अपनी गर्भवती पत्नी भावना को लेकर ट्रेन से कहीं जा रहे थे। उनकी पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। ऐसे में वह अपनी पत्नी को लेकर मथुरा के छावनी रेलवे स्टेशन पर उतर गए। उनकी पत्नी भावना को प्रसव पीड़ा होने लगी, इसे देख मौके पर भीड़ तो जुट गई लेकिन कहने पर भी किसी ने मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया। इसी दौरान हाथरस जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार (एसओ हाथरस सिटी स्टेशन) किसी काम से मथुरा कोर्ट आ रहे थे। उन्होंने स्टेशन पर यह सब देखा, तो एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019, राहुल गांधी ने चिदंबरम को सौंपी घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी

काफी देर तक जब म्बुलेंस नहीं पहुंची, तो सोनू कुमार ने एक ई-रिक्शा किया और महिला को गोद में उठाकर रिक्शे पर बिठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने महिला को जिला चिकित्सालय ले जाने को कहा, महिला के पति ने यहां स्ट्रेचर मांगा लेकिन यहां भी स्ट्रेचर नहीं था। ऐसे में सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने महिला को फिर से गोद में उठा लिया। पीड़िता को वह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और इलाज शुरू होने के बाद अपने काम के लिए मथुरा न्यायालय चले गए।

बाद में भावना ने एक बच्चे को जन्म दिया। सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार की मदद पर भावना के पति ने कहा, ‘मैं जिंदगी भर उनका आभारी रहूंगा। वहीं एसओ हाथरस सिटी स्टेशन सोनू कुमार ने कहा कि महिला की हालत को देखते हुए 108 और 102 पर फोन किया लेकिन म्बुलेंस नहीं ई। साथ ही, जिला अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं था।

वेब डेस्क, IBC24