UPA सरकार के कार्यकाल में एयर इंडिया को हुए हजारों करोड़ के नुकसान की CBI जांच शुरू

UPA सरकार के कार्यकाल में एयर इंडिया को हुए हजारों करोड़ के नुकसान की CBI जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - May 30, 2017 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

यूपीए सरकार के कार्यकाल में एयर इंडिया को हुए हजारों करोड़ रुपये के नुकसान की CBI जांच शुरू हो गई है। CBI ने एक सौ 11 विमानों की खरीद, विमानों को लीज पर लेने और एयर इंडिया के मुनाफे वाले हवाई मार्गों को छोड़ने के फैसले में हुई कथित अनियमितता की जांच के लिए तीन FIR दर्ज की हैं। CBI एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के साथ-साथ इन दोनों कंपनियों के विमानों की खरीद और उन्हें पट्टे पर देने में हुई कथित अनियमितताओं की जांच करेगी। आरोप है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए इन सौदों से सरकारी खजाने को ‘भारी’ नुकसान हुआ।