Nikki Murder Case Update: पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने हथियार छीनकर भागने की कर रहा था कोशिश

Nikki Murder Case Update: पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने हथियार छीनकर भागने की कर रहा था कोशिश

  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 02:17 PM IST

Nikki Murder Case Update/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • निक्की मर्डर केस के आरोपी विपिन का एनकाउंटर हुआ है।
  • पएनकाउंटर में विपिन के पैर में गोली लगी है।
  • विपिन हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था तब ये एनकाउंटर हुआ।

नई दिल्ली: Nikki Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पत्नी को जिंदा जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने विपिन का पीछा किया लेकिन वो नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो विपिन के पैर में लग गई। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Nikki Murder Case Update:  पुलिस के मुताबिक आरोपी ने थिनर की बोटल जहां से खरीदी थी, वो बरामद करने के लिए उसे लेकर जा रही थी। इसी दौरान विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लग। इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लग गई।

यह भी पढ़ें: Arunachal Pradesh News: आवासीय स्कूल में लगी आग, एक छात्र की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल 

जो आरोपी होता है वो भागने की कोशिश करता है: निक्की के पिता

इस एनकाउंटर के बाद मृतका निक्की के पिता का बयान भी सामने आया है। निक्की के पिता ने अपने बयान में कहा कि, पुलिस ने सही किया, जो अपराधी होता है वो भागने की कोशिश करता ही है। विपिन भी अपराधी है। हमारी गुजारिश है कि पुलिस बाकियों को भी पकड़े और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, विपिन की छाती पर गोली मारनी चाहिए।

विपिन को नहीं है किए का पछतावा

वहीं, पत्नी को जिंदा जलाने वाले विपिन भाटी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। एक बयान में विपिन ने कहा कि, मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है।

निक्की मर्डर केस क्या है?

निक्की मर्डर केस ग्रेटर नोएडा का मामला है, जहां पति विपिन भाटी ने कथित रूप से अपनी पत्नी निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला था।

निक्की मर्डर केस में आरोपी विपिन को कैसे पकड़ा गया?

पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश के दौरान विपिन को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया और उसके पैर में गोली लगी।

निक्की मर्डर केस में निक्की के पिता ने क्या कहा?

निक्की के पिता ने कहा कि पुलिस ने सही काम किया और बाकी आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

क्या विपिन को अपने अपराध पर पछतावा है?

नहीं, विपिन ने पुलिस पूछताछ में कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है और उसने अपनी पत्नी को नहीं मारा।

निक्की मर्डर केस की आगे की जांच कौन कर रहा है?

इस मामले की जांच ग्रेटर नोएडा पुलिस कर रही है और कोर्ट में केस की सुनवाई भी होगी।