नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ शादी की तस्वीरें साझा कीं

नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ शादी की तस्वीरें साझा कीं

नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ शादी की तस्वीरें साझा कीं
Modified Date: January 11, 2026 / 08:26 pm IST
Published Date: January 11, 2026 8:26 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री और गायिका नूपुर सेनन ने स्टेबिन बेन के साथ शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर साझा कीं।

नूपुर ने अपनी शादी में सफेद गाउन पहना। स्टेबिन ने भी सफेद रंग के कपड़े पहने।

दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं।

 ⁠

एक तस्वीर में नूपुर की बहन और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आईं।

कृति ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए दोनों को शादी की बधाई दी।

उन्होंने लिखा, ‘मेरा दिल खुशी से भर गया है। प्यार। खुशी। आशीर्वाद।’

नूपुर और स्टेबिन वर्ष 2023 से अक्सर साथ देखे जाते रहे हैं, लेकिन दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की।

उन्होंने तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की थी।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में