नुआपाड़ा (ओडिशा), 20 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
छुरिया ने विधानसभा में विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ नुआपाड़ा जिले के उप-कलेक्टर कार्यालय में अपने दस्तावेज जमा किए।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने नुआपाड़ा के तेलीपाड़ा में स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इससे पहले, भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया और कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था।
सितंबर में बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।
उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा।
भाषा गोला जोहेब
जोहेब