ओडिशा: पिछले 16 महीनों में दो सरकारी कॉलेजों से रैगिंग की आठ शिकायतें

ओडिशा: पिछले 16 महीनों में दो सरकारी कॉलेजों से रैगिंग की आठ शिकायतें

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 05:21 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 05:21 PM IST

भुवनेश्वर, पांच दिसंबर (भाषा) ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग को पिछले 16 महीनों में दो सरकारी कॉलेजों से रैगिंग की आठ शिकायतें मिली हैं। उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।

सूरज ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता राम चंद्र कदम के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि भुवनेश्वर स्थित बक्सी जगबंधु बिद्याधर (बीजेबी) स्वायत्त महाविद्यालय से चार और राउरकेला स्थित सरकारी स्वायत्त कॉलेज से चार शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने बताया कि बीजेबी स्वायत्त कॉलेज की शिकायतों का ‘दोनों पक्षों के बीच सौहार्दपूर्ण ढंग से समाधान’ कर लिया गया जबकि राउरकेला संस्थान की शिकायतों का ‘एंटी-रैगिंग सेल’ के निर्णय के अनुसार आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के बाद निपटारा कर दिया गया।

मंत्री ने कहा कि ‘एंटी-रैगिंग सेल’ सतर्क है और ऐसी शिकायतों के निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई कर रहा है।

सूरज ने सदन को बताया कि उच्च शिक्षा विभाग राज्य भर के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की घटनाओं के संबंध में जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया में है।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों ने समय-समय पर यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश