भुवनेश्वर, एक नवंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने शनिवार को सुभद्रा योजना के तहत नये आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया। यह राज्य सरकार की महिला-केंद्रित महत्वाकांक्षी योजना है।
उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने शनिवार को यहां बताया कि एक अप्रैल को 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाली महिलाएं अब इस योजना के लिए पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु की पात्र महिलाएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी परिदा ने कहा, ‘‘जो पात्र महिलाएं राज्य से बाहर थीं या पहले आवेदन नहीं कर सकीं थीं, वे भी इस योजना के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकती हैं।’’
उन्होंने कहा कि नये लाभार्थियों को दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये मिलेंगे — 5,000 रुपये सितंबर में और शेष 5,000 रुपये 8 मार्च को।
इस बीच, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार शाम मिशन शक्ति विभाग द्वारा आयोजित सुभद्रा शक्ति मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 12 नवंबर तक चलेगा।
भाषा सुभाष माधव
माधव