भुवनेश्वर, 11 फरवरी (भाषा) केंद्र द्वारा पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण (एनएमए) की प्रारूप नियमावली की अधिसूचना वापस लिए जाने के दो दिन बाद ओडिशा सरकार ने यहां स्थित लिंगराज मंदिर और ब्रह्मेश्वर मंदिर के लिए प्रस्तावित प्रतिबंधों में ढील देने का बृहस्पतिवार को संस्कृति मंत्रालय से आग्रह किया।
धर्मादा आयुक्त, ओडिशा एवं खुर्दा जिलाधिकारी ने एनएमए को लिखे अलग-अलग पत्रों में आग्रह किया अधिसूचना तत्काल वापस ली जाए क्योंकि पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की तरह संबंधित दोनों मंदिर भी ‘‘जीवित स्मारक’’ हैं।
खुर्दा जिलाधिकारी एस के मोहंती, भगवान लिंगराज मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
मोहंती ने अपने पत्र में कहा कि प्रारूप नियमावली के अनुसार मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है।
राज्य सरकार ने धरोहर गलियारा विकसित करने के उद्देश्य से लिंगराज मंदिर के आसपास 75 मीटर के दायरे में निर्माण को हटा दिया है।
भाषा यश नेत्रपाल
नेत्रपाल