पुरी, 20 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार यहां श्री जगन्नाथ मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों को किफायती आश्रय उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा भवन बनाने करने की तैयारी में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ओडिशा के निर्माण सचिव सह श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार ने शनिवार को यहां यह बात कही। उससे पहले एक उच्चस्तरीय आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने मूलभूत सुविधाओं के उन्नयन एवं धरोहर और वास्तुकला के विकास (एबीएडीए) संबंधी महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के विकास की समीक्षा के लिए पुरी का दौरा किया था।
कुमार ने कहा कि आगंतुकों को सस्ता आश्रय उपलब्ध कराने के लिए बसाली साही पुलिस थाने के पास नौ से 10 एकड़ से अधिक भूमि पर एक बड़ा भवन बनाया जाएगा जिसमें लगभग 100 रुपये से 150 रुपये खर्च करने पर एक बिस्तर उपलब्ध कराया जाएगा।
विकास आयुक्त एस सी महापात्र, 5टी सचिव वीके पांडियन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीमंदिर को तीन जनवरी को आम जनता के लिए फिर से खोलने से पहले विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा के लिए शनिवार को पुरी का दौरा किया।
भाषा शुभांशि राजकुमार
राजकुमार