कोरापुट, 22 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की है कि आदिवासी बहुल कोरापुट जिले में पर्यटन के विकास के लिए 160 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ‘परब’ उत्सव को संबोधित करते हुए रविवार को यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार जिले में पर्यटन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कम से कम 160 करोड़ रुपये खर्च करेगी।’
माझी ने कहा कि कोरापुट की अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती है। उन्होंने कहा, ‘ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी देवमाली से लेकर दुदुमा जलप्रपात, गुप्तेश्वर और प्राचीन जैन मंदिरों तक, इस जिले के एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में उभरने की अपार संभावनाएं हैं।’
मुख्यमंत्री ने कोरापुट कॉफी, मोटे अनाज, काली हल्दी और ‘काला जीरा’ चावल जैसे अद्वितीय उत्पादों का उल्लेख करते हुए कहा कि जिले ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां प्राकृतिक संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं और यहां पाया जाने वाला बॉक्साइट विश्व में सर्वश्रेष्ठ में से एक है।’
माझी ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों और दलितों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और बजट में उनके लिए 68,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया गया है।
कोरापुट के दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री ने 23 करोड़ रुपये से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और बुनियादी ढांचे को गति देने के लिए 521 करोड़ रुपये की 70 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
पांच दिवसीय ‘परब’ उत्सव में आदिवासी नृत्य, संगीत, शिल्प और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जा रहा है।
भाषा सुमित आशीष
आशीष