बैंक में लूट-पाट करने वाला आरोपी निकला पुलिस का बेटा, जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

एक पुलिसकर्मी के बेटे ने कथित तौर पर एक बैंक लूट लिया। गोलीबारी में घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 12:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

राउरकेला, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी के बेटे ने कथित तौर पर एक बैंक लूट लिया। गोलीबारी में घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें :  जनपद सदस्यों ने CEO के खिलाफ खोला मोर्चा, अनियमितता और दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले में 23 वर्षीय युवक निजी बैंक की शाखा में कैश काउंटर पर पहुंचा और वहां से सारा पैसा लेकर बैंक से निकल गया।

यह भी पढ़ें :  ‘Hamidia’, हादसा और हाहाकार! मासूमों की मौत के कितने गुनहगार?

पुलिस ने सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर पता लगा लिया कि आरोपी कहां है। भागने की कोशिश में आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाईं और इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक पुलिसकर्मी का बेटा है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसके पास से लूट का पैसा बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : हमीदिया अस्पताल को राजधानी परियोजना प्रशासन गैस राहत विंग ने पहले ही किया था सचेत, सुरक्षा नियमों को लेकर लिखा था पत्र