ट्रेन में फल बेचने वाली महिला इंजीनियर को RPF कांस्टेबल ने पीटा, सामने आई ये वजह

एक महिला इंजीनियर के गीतांजलि एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी।

  •  
  • Publish Date - October 3, 2021 / 01:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

Rpf constable beats up odisha woman

राउरकेला (ओडिशा),  ट्रेनों में फल बेच कर अपना गुजारा करने वाली एक महिला इंजीनियर के गीतांजलि एक्सप्रेस में बेटिकट यात्रा करने पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें: समृद्धि की बिजली! जगमगाने वाली है छत्तीसगढ़ की किस्मत, गोबर से बनी बिजली से जगमगाएंगे गांव

पीड़िता (महिला) ने राउरकेला के गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में अपनी प्राथमिकी में कहा कि यह घटना शुक्रवार रात हुई।

महिला ने शनिवार को दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा कि आरपीएफ कांस्टेबल के हमले से उसके के सिर में चोट आई है।

घटना पानपोश रेलवे स्टेशन पर हुई, जब वह बेटिकट गीतांजलि एक्सप्रेस में कर्नाटक के गुंडिया से हावड़ा जा रही थी क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे।

ये भी पढ़ें:  उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित दो नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

पीड़िता ने दावा किया कि उसने कर्नाटक के धारवाड़ के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक किया है।

जीआरपी, राउरकेला के प्रभारी निरीक्षक रंजन पटनायक ने कहा कि महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया और आरपीएफ कांस्टेबल के खिलाफ घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों का दिल्ली जाने का सिलसिला जारी, सभी कह रहे निजी काम से जा रहे राष्ट्रीय राजधानी