ओडिशा: निवेशक से 13.72 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ओडिशा: निवेशक से 13.72 लाख रुपये ठगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 05:56 PM IST

भुवनेश्वर, 15 सितंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने एक निवेशक से फर्जी ऑनलाइन निवेश योजना के जरिए 13.72 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला के निवासी अविनाश ओझा (35), जगन साहू (24) और प्रतीक चौरसिया (21) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मई में सोशल मीडिया पर निवेश का एक आकर्षक का विज्ञापन देखा। जालसाजों ने दोगुना मुनाफे का वादा किया और उसे धन अंतरित करने के लिए राजी कर लिया।

उन्होंने बताया कि जालसाजों के दावों पर भरोसा करके, शिकायतकर्ता ने 16 से 29 मई के बीच 13.72 लाख रुपये अंतरित कर दिए। अधिकारी ने बताया कि बाद में, शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि यह योजना धोखाधड़ी वाली है और उसने कटक साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान, पुलिस ने राउरकेला में आरोपियों का पता लगाया और स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, तीनों को सोमवार को अदालत में पेशी के लिए कटक लाया गया।’’

पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल फोन, 10 पासबुक, तीन आधार कार्ड और तीन चेकबुक जब्त की हैं, साथ ही 39 बैंक खातों में लेन-देन रोक दिया गया है, जिनमें लगभग दो लाख रुपये जमा हैं।

इससे पहले, मामले के एक अन्य आरोपी अनुराग पटनायक (21) को छह सितंबर को राउरकेला से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप