World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर PM मोदी ने पीएम आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कहा-‘नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक…’

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर PM मोदी ने पीएम आवास पर लगाया सिंदूर का पौधा, कहा-'नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक...'

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 05:13 PM IST

World Environment Day/ Image Credit: Narendra Modi X Handle

HIGHLIGHTS
  • विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने आज अपने आवास पर ‘सिंदूर’ का एक पौधा लगाया।
  • पीएम मोदी को यह पौधा गुजरात की महिलाओं के एक समूह ने भेंट किया था।
  • कहा-ऑपरेशन के मद्देनजर इस पौधे को लगाने का विशेष महत्व है।

नई दिल्ली। World Environment Day:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज अपने आवास पर ‘सिंदूर’ का एक पौधा लगाया जो उन्हें 1971 के युद्ध के दौरान उल्लेखनीय साहस दिखाने वाली महिलाओं के एक समूह ने भेंट किया था। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन के मद्देनजर इस पौधे को लगाने का विशेष महत्व है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘1971 के युद्ध में साहस और पराक्रम की अद्भुत मिसाल पेश करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं-बहनों ने हाल में गुजरात के दौरे पर मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे उस पौधे को नयी दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है।’’ प्रधानमंत्री ने इन महिलाओं से वादा किया था कि वह अपने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यह पौधा लगाएंगे। मोदी ने कहा, ‘‘यह पौधा हमारे देश की नारीशक्ति के शौर्य और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।’’

Read More: Raipur News: ग्राहक बनकर आए, लूट कर फरार! राजधानी में ज्वेलर्स की दुकान में लुटेरों का बड़ा खेल, नागपुर से आकर रचा था प्लान

पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ढांचों पर सटीक हमले किए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने आठ, नौ और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया। भारतीय पक्ष ने हवाई अड्डों, वायु रक्षा प्रणालियों, कमान एवं नियंत्रण केंद्रों और रडार स्थलों सहित कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचाकर पाकिस्तानी हमलों का कड़ा जवाब दिया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई को घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान के बीच भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाइयों को रोकने को लेकर सहमति बन गई है।

Read More: Environment Day Special: ग्रीन गुरु आर्यम महाराज ने मसूरी से शुरू किया वृक्षारोपण अभियान, इस साल देश भर में 51 हज़ार वृक्ष लगाएगा आर्यम समुदाय

पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाने से पहले उनकी धार्मिक पहचान पूछी थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। सिंदूर पारंपरिक रूप से विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा लगाया जाता है जिसका भारतीय परंपरा के अनुसार वैवाहिक जीवन में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। मोदी ने ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि वैश्विक जलवायु की सुरक्षा के लिए प्रत्येक देश को स्वार्थ से ऊपर उठना होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की विषय वस्तु प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना है और भारत पिछले चार-पांच साल से इस दिशा में लगातार काम कर रहा है।

Read More: Jashpur News: महंगी शराब की लत ने बना दिया चोर! चोरी के पैसों से दोस्तों को कराता था महंगी पार्टी, पकड़े जाने पर बयां की कहानी

World Environment Day:  मोदी ने कहा कि संसाधनों का सोच-समझकर उपयोग करने और टिकाऊ जीवनशैली अपनाने की वकालत करने वाला ‘मिशन लाइफ’ दुनिया भर में एक जन आंदोलन बन रहा है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों ने अपने दैनिक जीवन में अपशिष्ट कम करने, पुनः उपयोग करने और पुनर्चक्रण के मंत्र को अपनाया है। मोदी ने पृथ्वी की रक्षा करने और इसके समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयास तेज करने का बृहस्पतिवार को आह्वान किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आइए, इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने मौजूद चुनौतियों से निपटने की दिशा में अपने प्रयासों को और तेज करें। मैं उन सभी लोगों की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।’’ संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 1973 से पांच जून को प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के नेतृत्व में मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का सबसे बड़ा वैश्विक मंच है।