नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने सेशेल्स के शीर्ष नागरिक व सैन्य अधिकारियों के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग को और बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा की।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 21 से 23 अप्रैल के बीच सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सेशेल्स की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, एडमिरल कुमार ने राष्ट्रपति वेवेल रामकलावन, विदेश मंत्री सिल्वेस्टर राडेगोंडे और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स (सीडीएफ) ब्रिगेडियर माइकल रोसेट से मुलाकात की।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ”सेशेल्स में नौसेना प्रमुख की वार्ताओं के जरिये सागर (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) के सिद्धांतों पर स्थापित द्विपक्षीय रक्षा कार्यों को लेकर आशाजनक बढ़त हासिल हुई है।”
उन्होंने कहा कि इस दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
भाषा
जोहेब माधव
माधव