बेवर्ली हिल्स (अमेरिका), आठ दिसंबर (एपी) पॉल थॉमस एंडरसन की फिल्म ‘‘वन बैटल आफ्टर अनदर’’ को सोमवार को 83वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार की नौ श्रेणियों में नामांकन मिले।
कैलिफ़ोर्निया के बेवर्ली हिल्स में घोषित नामांकनों में ‘‘वन बैटल आफ्टर अनदर’’ को इसके कलाकारों लियोनार्डो डिकैप्रियो, तेयाना टेलर, शॉन पेन और चेज़ इनफिनिटी – और एंडरसन की पटकथा और निर्देशन के लिए नामांकित किया गया। यह फिल्म गोल्डन ग्लोब की कॉमेडी और संगीतमय श्रेणी में प्रतिस्पर्धा कर रही है।
इसके ठीक बाद जोआचिम ट्रायर की ‘‘सेंटिमेंटल वैल्यू’’ है। इस फिल्म को आठ श्रेणी में नामांकन मिले हैं। इसके चार कलाकारों स्टेलन स्कार्सगार्ड, रेनाटे रीन्सवे, एले फैनिंग और इंगा इब्सडॉटर लिलियास ने नामांकन में जगह बनाई है।
नेटफ्लिक्स के दावेदारों में नोआ बाउमबैक की ‘‘जे केली’’ (जिसमें जॉर्ज क्लूनी और एडम सैंडलर को नामांकन मिला), गिलर्मो डेल टोरो की ‘‘फ्रेंकस्टीन’’ (पांच नामांकन) और स्ट्रीमिंग हिट ‘‘केपॉप डेमन हंटर्स’’ शामिल हैं।
एपी आशीष धीरज
धीरज