बंगाल में सड़क हादसे में एक पत्रकार की मौत, एक घायल

बंगाल में सड़क हादसे में एक पत्रकार की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) कोलकाता के अनवर शाह रोड पर शुक्रवार अल सुबह हुए एक सड़क हादसे में एक पत्रकार की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सोहम मलिक और मयूखरंजन घोष जिस मोटरसाइकिल पर सवार थे, वह फिसल गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसा तड़के करीब सवा चार बजे लेक गार्डन्स क्षेत्र में लॉर्ड्स मोर के निकट हुआ। इसमें मलिक की मौत हो गई और घोष गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों पत्रकार एक नए समाचार चैनल के लिए काम करते थे।

अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, ‘‘सोहम को यहां लाया गया लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जबकि घोष एसएसकेएम अस्पताल के आईसीसीयू में भर्ती हैं और उनका उपचार चल रहा है। वह कोमा में हैं तथा उनकी हालत बहुत नाजुक है।’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा बाइक फिसलने की वजह से हुआ या फिर किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी।

भाषा

मानसी पवनेश

पवनेश