अहमदाबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

अहमदाबाद में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 08:20 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 08:20 PM IST

अहमदाबाद, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को एक राजमार्ग पर एसयूवी के डिवाइडर पार करके राज्य परिवहन की बस से टकरा जाने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना एसजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैष्णोदेवी पुल के अंतिम छोर के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई।

पुलिस निरीक्षक एलडी ओदेदारा ने बताया, “सरखेज से गांधीनगर की ओर जा रही एक एसयूवी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, विपरीत दिशा की सड़क पर चली गई और राजकोट की ओर जा रही गुजरात राज्य परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) की बस से जा टकराई।”

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कुछ यात्रियों और परिचालक को मामूली चोटें आईं।

ओदेदारा के मुताबिक, एसयूवी चला रहे गांधीनगर निवासी धवल वाघेला (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बगल में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बस चालक की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

भाषा

राखी पारुल

पारुल