हैदराबाद, 12 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बैठक परिसर में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम तीन अन्य घायल हो गए।
अस्पताल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग झुलस गए हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बैठक स्थल के पास पटाखा फटने से एक झोपड़ी में आग लग गई जिसके बाद झोपड़ी में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया । इसी से यह हादसा हुआ।
भाषा साजन नरेश
नरेश