lemons theft Man arrested :

सोना-चांदी छोड़ अब नींबू पर हाथ साफ कर रहे चोर, बाजार में मचाया उत्पात, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

lemons theft Man arrested : सब्जी मंडी से नींबू से भरे दो बॉक्स चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 24, 2022/12:06 am IST

जयपुर,  lemons theft Man arrested :  राजस्थान में पुलिस ने जयपुर की विख्यात मुहाना सब्जी मंडी से नींबू से भरे दो बॉक्स चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, युवक से 13 किलो नींबू बरामद किये गए हैं।

यह भी पढ़ें: सिम्स अस्पताल की स्टाफ नर्सों ने दी सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी, 30 अप्रैल के बाद ठप्प हो सकती है व्यवस्थाएं

पुलिस के बयान के अनुसार, इस बारे में शुक्रवार को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था कि अज्ञात चोर 12 व 20 अप्रैल को उनकी दुकान से नींबू के दो बॉक्स चुरा ले गया।

यह भी पढ़ें: ई-गवर्नेंस मॉडल के साथ शुरू किए गए पांच नवाचारों की हालत खराब, आम जन को बेहतर सुविधाएं देने की गई थी पहल

lemons theft Man arrested :  पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया और उससे नींबू का एक बॉक्स (13 किलो) बरामद किया। घटना में इस्तेमाल ई-रिक्शा भी जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: पंचायत-निकाय चुनाव के लिए आरक्षण, 27 की बजाय 35 फीसदी OBC आरक्षण देने की सिफारिश की तैयारी

lemons theft Man arrested :  पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक मुहाना मंडी में भीड़ का फायदा उठाकर सब्जी व फलों के बॉक्स व कार्टन चोरी कर ई-रिक्शा में भरकर ले जाता है। आरोपी चोरी का सामान मंडी के बाहर कम दाम पर बेच देता है।

यह भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त

 

 
Flowers