Operation Sindoor Live Video | Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: Operation Sindoor Live Video पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आधी रात करीब 1:05 से 1:30 बजे तक चली इस सर्जिकल स्ट्राइक में PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। जिसके बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को हमले की जानकारी दी है।
Operation Sindoor Live Video प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पहलगाम हमला पाकिस्तान प्रशिक्षित लश्कर आतंकियों ने किया था। उनका मकसद भारत में सांप्रदायिक तनाव और टूरिज्म को नुकसान पहुंचाना था। आज के स्ट्राइक पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने आतंकी ढांचे पर सटीक हमला किया।
सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान किसी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया। इससे पहले भारत ने बुधवार आधी रात पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। हमारी इंटेलिजेंस ने हमले में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारी जुटा ली है। इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के लिए एक शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंद्रिके और अन्य टेरर कैंप्स पर सटीक हमले किए गए। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन के वीडियो फुटेज भी मीडिया को दिखाए, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से उड़ा दिया गया।
ऑपरेशन सिंदूर बुधवार की रात 1.05 से लेकर 1.30 तक किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 जगहों पर हमला किया गया। हमने आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया। सेना ने कहा कि आतंकी हमले में साजिशकर्ताओं को निशाना बनाया गया। आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो भी दिखाए।
#WATCH | Delhi | #OperationSindoor| Col. Sofiya Qureshi, while addressing the media, presents videos showing destroyed terror camps, including from the Muridke where those involved in the 2008 Mumbai Terror attacks – Ajmal Kasab and David Headley received their training…” pic.twitter.com/tNpsDf92Wu
— ANI (@ANI) May 7, 2025