जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान का दायरा बढ़ाया गया

Ads

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान का दायरा बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 04:32 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 04:32 PM IST

जम्मू, 26 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछली रात हुई गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पता लगाने के अभियान का दायरा सोमवार को बढ़ा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त तलाशी टीम को आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद यह मुठभेड़ रविवार रात करीब 10.20 बजे चत्रू के जंसीर-कंडीवार के बर्फ से ढके वन क्षेत्र में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी काफी देर तक जारी रही, लेकिन दो या तीन आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।

पिछले एक हफ्ते में किश्तवाड़ जिले के चत्रू इलाके में यह तीसरी मुठभेड़ है। यह मुठभेड़ जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के दौरान हुई।

मन्द्रल-सिंहपोरा के पास सोनार गांव में 18 जनवरी को हुई भीषण गोलीबारी में एक ‘पैराट्रूपर’ शहीद हो गया था और सात अन्य जवान घायल हो गए थे।

घने वन और दुर्गम भूभाग का फायदा उठाते हुए आतंकवादी भागने में कामयाब रहे। शुक्रवार को इलाके में दो फुट से अधिक बर्फबारी के बावजूद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा है।

मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों पर निगरानी रखने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर की मौजूदगी देखी गई, जबकि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें ढेर करने के लिए विभिन्न टीम अलग-अलग दिशाओं में अभियान में जुटी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान का दायरा किश्तवाड़-सिंथान सड़क के किनारे नए क्षेत्रों तक बढ़ा दिया गया है और सेना ने खोजी कुत्तों की टुकड़ी के अलावा मानवरहित हवाई वाहन और ड्रोन भी तैनात किए हैं।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल