पूर्व CM ने स्वीकारा, राज्य में संभव नहीं OPS लागू करना, बताया वेतन-पेंशन में खर्च हो जाता हैं 58% पैसा

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 04:24 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 04:24 PM IST
OPS cannot be applied

OPS cannot be applied

OPS cannot be applied: पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है की महारष्ट्र में तकनिकी तौर पर ओपीएस यानी पुरानी पेंशन योजना लागू करना संभव नहीं हैं। उन्होंने दलील दिया की सरकार का 58 फ़ीसदी पैसा कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों के वेतन, पेंशन में ख़त्म हो जाता हैं। ऐसे में पुरानी व्यवस्था को बहाल नहीं किया जा सकता। फडणवीस साल 2005 के बाद के शिक्षकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ओपीएस के कार्यान्वयन पर राज्य की योजनाओं के बारे में कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

बीवी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की जमकर पिटाई, शॉपिंग के लिए नहीं दें रहा था 5000 रुपये

यहाँ एक ही परिवार के 7 लोगो ने की ख़ुदकुशी, यह था मौत का तरीका, नहीं बचा कोई पानी देने वाला भी

OPS cannot be applied: बता दें कि हाल ही में अर्थशास्त्री अहलूवालिया ने कहा था कि ओपीएस को लागू करने का विचार वित्तीय दिवालियापन का एक नुस्खा है। डिप्टी सीएम ने सदन में कहा कि अहलूवालिया ने कहा है कि ओपीएस को वापस लागू करने से अगली सरकारों पर वित्तीय बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का 58 प्रतिशत पैसा सालाना तौर पर पहले से ही वेतन, मजदूरी और पेंशन जैसे मदों में खर्च हो रहा है और यह बढ़कर 62 प्रतिशत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अगले साल तक 68 प्रतिशत हो जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक