नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से लॉस एंजिलिस में अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के मद्देनजर भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि सैन फ्रांसिस्को स्थित उसका वाणिज्य दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
भारत ने क्षेत्र में रह रहे भारतीय नागरिकों को “उचित” सावधानियां बरतने की सलाह भी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वाणिज्य दूतावास “भारतीय समुदाय के सदस्यों के कल्याण के लिए उनके साथ निकट संपर्क में है।”
जायसवाल से पूछा गया था कि क्या भारत लॉस एंजिलिस की मौजूदा स्थिति पर नजर रख रहा है, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने क्षेत्र में आव्रजन संबंधी कार्रवाई तेज कर दी है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, लॉस एंजिलिस में अमेरिकी नेशनल गार्ड के कर्मियों और मरीन को भी तैनात किया गया है।
जायसवाल ने कहा, “हमें घटनाक्रम की जानकारी है। जैसा कि आप जानते हैं, हम विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा एवं कल्याण को बेहद गंभीरता से लेते हैं। लॉस एंजिलिस सहित पूरे कैलिफोर्निया में बड़ी संख्या में भारतीय हैं।”
अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित कैलिफोर्निया में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं।
जायसवाल ने कहा, “हम क्षेत्र में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को उचित सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं। सैन फ्रांसिस्को में हमारा वाणिज्य दूतावास स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह अपने समुदाय के सदस्यों के कल्याण के लिए उनके साथ निकट संपर्क में बना हुआ है।”
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश