पंजाब: अमृतसर में 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पंजाब: अमृतसर में 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 09:16 AM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 09:16 AM IST

चंडीगढ़, 18 सितंबर (भाषा) अमृतसर में एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के पास से 25 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह बरामदगी बुधवार रात बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान की गई।

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के स्वापक-रोधी कार्यबल की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल सवार इस व्यक्ति को रोका और उसके पास से 25.9 किलोग्राम हेरोइन के 23 पैकेटों से भरा एक बड़ा बैग बरामद किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी बरामद की गई।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी अमृतसर के बेहरवाल गांव का निवासी है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव