Owaisi On Operation Sindoor: एक गोरा वाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करेगा… ये आपका नेशनलिज्म है? सदन में गरजे ओवैसी, सत्ता पक्ष के सांसदों की कर दी बोलती बंद
Owaisi On Operation Sindoor in Lok Sabha: एक गोरा वाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करेगा... ये आपका नेशनलिज्म है? सदन में गरजे ओवैसी, सत्ता पक्ष के सांसदों की कर दी बोलती बंद
Owaisi On Operation Sindoor: एक गोरा वाइट हाउस में बैठकर सीजफायर का ऐलान करेगा... ये आपका नेशनलिज्म है? Image Source: Sansad TV
- ओवैसी का संसद में सरकार पर तीखा हमला
- 370 हटाने के बाद भी आतंकी घटनाएं क्यों?
- अमेरिका सीजफायर की घोषणा करे और भारत खंडन न करे?
नई दिल्ली: Owaisi On Operation Sindoor in Lok Sabha संसद का मॉनसून के दौरान कल यानि 28 जुलाई को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे तक चर्चा चली। सदन में चर्चा के दौरान जहां एक ओर सरकार को घेरने की कोशिश की तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष के सांसदों ने जवाब पेश कर सरकार का बचाव किया। वहीं, सदन में चर्चा के दौरान एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच खेलने और लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को लेकर सरकार पर हमला बोला।
Owaisi On Operation Sindoor in Lok Sabha ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विशेष चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में साढ़े सात लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। ऐसे में चार चूहे (आतंकवादी) कैसे आ गए और हमारे लोगों की जान ले ली। ओवैसी ने कहा कि अगर उपराज्यपाल की जवाबदेही बनती है तो उन्हें हटाया जाना चाहिए, अगर खुफिया ब्यूरो (आईबी) या पुलिस की जवाबदेही बनती है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। AIMIM नेता ने कहा कि अगर सरकार यह सोच रही है कि ऑपरेशन सिंदूर से लोग यह विषय भूल जाएंगे तो यह संभव नहीं है।
ओवैसी न कहा कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दिया और जम्मू कश्मीर को राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बना दिया लेकिन इसके बाद भी वहां आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। इससे पता लगता है कि सरकार की नीति नाकाम हो रही है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को सभी जानते हैं, वह और इजराइल नाकाम देश हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक, भारत एक संप्रभु देश है, जिसका अर्थ है कि भारत अपने फैसले खुद करेगा लेकिन संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने की। उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा घोषणा किए जाने का भारतीय सशस्त्र बलों पर क्या असर होगा, सरकार को सोचना चाहिए। भारत अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का खंडन भी नहीं कर रहा है।
ओवैसी ने इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, आतंकवाद और बातचीत भी साथ-साथ संभव नहीं है। दोनों देशों के बीच व्यापार भी पूरी तरह से बंद है और इस स्थिति में दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच के लिए कैसे अनुमति दी जा सकती है। ओवैसी ने कहा कि उनका जमीर नहीं गंवारा करता कि वह उस क्रिकेट मैच को देखें।
Read More: IPO News Today: तीन IPO आज से शुरू, चार की हो रही छुट्टी, एक पर मिल रहा जबरदस्त मुनाफा!

Facebook



