ओवैसी का विवादित बयान- हम तुम्हें मुस्लिम बना देंगे और दाढ़ी रखने पर मजबूर कर देंगे

ओवैसी का विवादित बयान- हम तुम्हें मुस्लिम बना देंगे और दाढ़ी रखने पर मजबूर कर देंगे

  •  
  • Publish Date - August 6, 2018 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आए दिन अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। इस बार भी उनका एक विवादस्पद बयान चर्चा में है। हरियाणा के गुरुग्राम में 2 अगस्त को एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने के मामले में ओवैसी ने आरोपियों पर निशाना साधा है।

सांसद ओवैसी ने कहा, जिन्होंने ये सब किया है, मैं उनसे और उनके पिता से ये कहना चाहता हूं कि यदि तुम हमारे गला भी काट दोगे तब भी हम मुस्लिम ही रहेंगे। हां, हम तुम्हें जरूर मुस्लिम बना देंगे और तुम्हें भी दाढ़ी रखने पर मजबूर कर देंगे।

यह भी पढ़ें : आईपीएस के तबादले, प्रशांत अग्रवाल बलौदाबाजार और हेतराम बेमेतरा के नए एसपी, देखिए सूची

हालांकि ओवैसी ने ने संसद में राहुल गांधी के पीएम मोदी से गले मिलने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, अगर मैं पीएम मोदी से हाथ भी मिला लूं तो मेरे खिलाफ फतवा जारी कर दिया जाएगा। लेकिन कांग्रेस किसी के भी नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।

बता दें कि हरियाणा में एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी जबरदस्ती काटने और उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया था। पीड़ित जब शिकायत लेकर संबंधित थाने पहुंचा तो पहले पुलिस आनाकानी करती रही लेकिन बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वेब डेस्क, IBC24