क्रिकेट की पिच पर PAK क्रिकेटर की ‘आशिकी’, लोग जमकर ले रहे मजा, देखना न भूले वीडियो

Shaheen Afridi and david Warner Memes viral video : एक लंबे अर्से के बाद मैदान में कुछ ऐसा ही नजर आया जब दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए

  •  
  • Publish Date - March 25, 2022 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। Shaheen Afridi and david Warner Memes viral video :  क्रिकेट की पिच पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच आक्रामक रवैया और जोश नजर आता है। एक लंबे अर्से के बाद मैदान में कुछ ऐसा ही नजर आया जब दो टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। लेकिन अब तो सोशल मीडिया का जमाना है.. ये मूवमेंट वायरल होना लाजमी है।

यह भी पढ़ें : अब्दुल करीम करता था भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए सभी इंतजाम, जानिए कैसे हुई थी आतंकियों से मुलाकात

दरअसल सोशल मीडिया में पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाड़ी के बीच हुए टकराव का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टेस्‍ट के दौरान तीसरे दिन जब खेल खत्‍म हुआ तो दिन की आखिरी गेंद पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी फेंक रहे थे और उनके सामने डेविड वॉर्नर थे।

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

Shaheen Afridi and david Warner Memes viral video : वीडियो में नजर आ रहा है कि जब अफरीदी ने शॉर्ट गेंद फेंकी और वार्नर ने उसे डिफेंस किया, इसके बाद वह बोले ‘नो रन’. लेकिन गेंद फेंकने के बाद अपने फॉलोथ्रू में अफरीदी चलते हुए वॉर्नर के पास चले गये, दोनों ही एक दूसरे के पास आकर खड़े हो गए।

यह भी पढ़ें : मौत के बाद भी किसी पुरुष के शरीर में जिंदा रहते हैं स्पर्म…कितने समय तक रहेगा प्रभावी? AIIMS Bhopal ने शुरू की रिसर्च

हालांकि, बाद में दोनों ही एक दूसरे को देखकर मुस्‍कराए भी, लेकिन इन दोनों की ये तस्‍वीर अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्‍वीर पर लोग मजा ले रहे है। कई मीम्‍स और चुटकुले सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पिछले 4 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे हैं वन कर्मचारी, मौजूदा ग्रेड पर वेतन में बढ़ोतरी सहित इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

बता दें कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑस्‍ट्रेलिया के Pat Cummins और Marnus Labuschagne हंसते हुए दिखाई दिए। वहीं वायरल इस वीडियो पर यूजर्स कैसे कैसे मीम्‍स वायरल हुए, देखें