नई दिल्लीः Vande Bharat: पाकिस्तान जो अब तक ऑपरेशन सिंदूर में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रहा। शाहबाज की सरकार ने अपनी हार को छिपाने के लिए झूठ का सहारा लिया है। दरअसल पाकिस्तान के स्कूलों पाठ्यक्रम में शामिल की गई नई सामग्री से मिली है। पाकिस्तान ने इसमें मई महीने में हुए भारत-पाक युद्ध को लेकर ऐसे-ऐसे दावे किए है जिनका जमीनी हकीकत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं, पाकिस्तान के झूठ और उसकी पोल खोलती एक रिपोर्ट आपको बताते हैं
Vande Bharat: ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह माता खाया पाकिस्तान अब अपने बच्चों को झूठा इतिहास पढ़ाने में लगा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष को उसने अपने बच्चों के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है, जिसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हुए लिखा है कि भारत ने बिना किसी कारण के 7 मई 2025 को पाकिस्तान पर हमला किया। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का झूठा आरोप लगाया। पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत के 4 राफेल फाइटर जेट्स और कई हवाई ठिकानों को तबाह कर दिया।
पाकिस्तान की स्कूली किताब में लिखी इन बातो के उलट जमीनी हकीकत ये है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें उसके आतंक के 9 अड्डे तबाह हो गए थे। जिसकी ना केवल सेटेलाइट तस्वीरे बल्कि ऑनस्पॉट फोटो और वीडियो सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए थे। 4 दिन चले संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी सटीक हमला किया था पाकिस्तान के रहीम यार खान और नूर खान जैसे कई अहम एयरबेस पर हुए भारी नुकसान की तस्वीरे सेना ने दिखाई थी, लेकिन जैसा कि पाकिस्तान की स्कूली किताब में दावा किया जा रहा है कि भारत के 26 ठिकानों पर टारगेट किया गया था ऐसा कोई भी साक्ष्य वो पेश नहीं कर पाया है।
ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान ने सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ बोला हो, बल्कि उसका इतिहास झूठों से भरा है चाहे 1971 का बांग्लादेश युद्ध हो या 1965 की जंग इसी झूठ की बुनियाद पर पाकिस्तान के हुकमरान अपनी आवास के दिमाग में भारत के खिलाफ जहर भरते आए हैं, ताकि भारत से युद्ध का डर दिखाकर सेना की सत्ता और दबदबा कायम रखा जा सके। आतंकियों का ब्रेनवॉश कर उनकी कश्मीर में घुसपैठ कराई जा सके। भारत ने पाकिस्तान के ऐसा हर झूठ को बेनकाब और उसके हर मंसूबे को नाकाम किया है।