महबूबा मु​फ्ती ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान का किया समर्थन, कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए कही ये बड़ी बात…

महबूबा मु​फ्ती ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान का किया समर्थन, कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए कही ये बड़ी बात...

  •  
  • Publish Date - March 19, 2021 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख के उस बयान से दोनों देशों को शत्रुता को दरकिनार करके कश्मीर मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने का एक अच्छा अवसर मिला है, जिसमें उन्होंने भारत के साथ बेहतर संबंधों की बात कही थी।

Read More: Fake News: IBC24 की पुरानी खबरों का स्क्रीनशॉट वारयल कर फैलाया जा रहा अफवाह, छवि खराब करने की कोशिश, सतर्क रहें

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के लिए शत्रुता को दरकिनार करने और कश्मीर के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने का एक अच्छा अवसर है।’’ वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए।

Read More: कोरोना वायरस का टीका बनाने वाली वैज्ञानिक ने कहा, अब इस टेक्नीक से खोजेगी कैंसर का इलाज

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने के लिए बहुत बड़ा सैन्य बजट है जबकि उन संसाधनों का उपयोग गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसी सामान्य चुनौतियों पर किया जा सकता है।’’

Read More: सिंधिया को ‘भाईसाहब’ बताने वाले बयान पर वार-पलटवार, BJP विधायक ने कहा दिग्विजय के मन में केवल राजा और अब्बू बसे, सज्जन बोले- दुर्दशा कर दी, हमको तरस आता है’