Pak Spy Abhishek Bhardwaj News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला अभिषेक भारद्वाज हिमाचल से गिरफ्तार.. 2 महिला समेत अबतक 12 अरेस्ट

जासूस अभिषेक भारद्वाज ने पुलिस को बताया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा कर रहा था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 11:16 AM IST

Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested || image- News Arena file

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर कस रहा शिकंजा
  • हिमाचल के कांगड़ा से अभिषेक नाम का शख्स हिरासत में
  • पुलिस के सामने स्वीकारी सूचनाएं लीक करने की बात

Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested: शिमला: भारत के खुफिया विभाग और अलग-अलग राज्यों की पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है। जांच और पूछताछ अब तक एक दर्जन ऐसे जासूस गिरफ्तार किये जा चुके है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे, सीमापार भारत की संवेदनशील जानकारियां भेजते थे। इनमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत दो महिलायें भी शामिल है।

Read More: War Mock Drill Postponed: टाल दिया गया मॉक ड्रिल का प्लान.. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में थी तैयारी

बहरहाल इस बीच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से एक अभिषेक भारद्वाज नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया है कि वह देश की संवेदनशील सूचनाएं सीमा पार के एजेंट्स को शेयर करता था। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कोर्ट से उसके रिमांड की मांग की है।

Read Also: IAS Centrel Deputation List 2025: कई IAS समेत 41 सिविल सेवा अफसरों का दिल्ली ट्रांसफर.. अलग-अलग विभागों में की गई तैनाती

Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested: जासूस अभिषेक भारद्वाज ने पुलिस को बताया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा कर रहा था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट से अभिरक्षा मिलने के बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है।