Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested || image- News Arena file
Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested: शिमला: भारत के खुफिया विभाग और अलग-अलग राज्यों की पुलिस के संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हाथ लग रही है। जांच और पूछताछ अब तक एक दर्जन ऐसे जासूस गिरफ्तार किये जा चुके है जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करते थे, सीमापार भारत की संवेदनशील जानकारियां भेजते थे। इनमें हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत दो महिलायें भी शामिल है।
बहरहाल इस बीच हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से एक अभिषेक भारद्वाज नाम के युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसने अपना अपराध स्वीकारते हुए बताया है कि वह देश की संवेदनशील सूचनाएं सीमा पार के एजेंट्स को शेयर करता था। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कोर्ट से उसके रिमांड की मांग की है।
Pakistani spy Abhishek Bhardwaj arrested: जासूस अभिषेक भारद्वाज ने पुलिस को बताया है कि वह सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा कर रहा था। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट से अभिरक्षा मिलने के बाद उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से भी मदद मांगी है।
🚨 BIG! Another Pakistani Spy ARRESTED.
Pakistani spy Abhishek Bharadwaj nabbed from Kangra, Himachal Pradesh.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 29, 2025