Pakistani Spy Arrested in Gujrat: 40 हजार के लालच में ‘देश से गद्दारी’.. गुजरात से हिरासत में लिया गया एक और जासूस, पाक को भेजता था संवेदनशील जानकारी

एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान गोहिल ने स्वीकार किया कि वह जुलाई 2023 से व्हाट्सप्प के जरिए अदिति भारद्वाज नाम की एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 05:45 PM IST

Pakistani Spy Arrested in Gujrat || Image- Times Algebra file

HIGHLIGHTS
  • कच्छ में स्वास्थ्य कर्मचारी सहदेव गोहिल को पाकिस्तानी एजेंट को जासूसी जानकारी भेजने पर गिरफ्तार।
  • गोहिल ने व्हाट्सऐप पर पाक एजेंट अदिति भारद्वाज को संवेदनशील फोटो और वीडियो भेजे।
  • गुजरात ATS ने फोरेंसिक साक्ष्य और कबूलनामे के आधार पर गोहिल पर केस दर्ज किया।

Pakistani Spy Arrested in Gujrat: कच्छ: केंद्र सरकार के सख्त निर्देशों के बाद देशभर में विदेशी नागरिकों की पहचान और जांच का काम तेजी से चल रहा है। खासतौर पर उन पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों की खोजबीन की जा रही है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे हैं। पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत कई दुसरे राज्यों में ऐसे लोगों की पहचान की है जो भारत के खिलाफ साजिश रचते हुए पाकिस्तान को सनेवदनशील सूचनाएं प्रेषित करते थे। इसी कड़ी में हरियाणा से व्लॉगर और यू ट्यूबर ज्योति को मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था।

Read More: Raipur Sudden Rainfall: कुछ घंटों की बारिश ने बिगाड़ी रायपुर की सूरत! सड़कें बनी तालाब, कॉलोनियों में पानी भरने से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

बहरहाल ताजा जानकारी गुजरात के कच्छ से सामने आ रही है। यहाँ पुलिस ने एक युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम सहदेवसिंह दीपूभा गोहिल है और वह माता-ना-माध प्राइमरी हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य कर्मचारी है। उस पर आरोप है कि उसने सीमा सुरक्षा बल और भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील तस्वीरों और वीडियो को एक ऑपरेटिव को भेजा था जिसे वह “अदिति भारद्वाज” के नाम से जानता था।

Pakistani Spy Arrested in Gujrat: एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान गोहिल ने स्वीकार किया कि वह जुलाई 2023 से व्हाट्सप्प के जरिए अदिति भारद्वाज नाम की एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था। उन्होंने कहा, “गोहिल ने कहा कि महिला एजेंट के कहने पर वह BSF चौकियों, भारतीय नौसेना कार्यालयों और गुजरात में संवेदनशील भारत-पाकिस्तान तटीय सीमा के पास चल रही निर्माण गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध करा रहा था।” एक अधिकारी ने बताया कि उसके मोबाइल फोन को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया, जिसने पाकिस्तानी एजेंट के साथ व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड और वर्गीकृत जानकारी वाली मल्टीमीडिया फाइलों की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारियों ने खुलासा किया कि गोहिल पाकिस्तान के लिए जासूसी के काम में लगा हुआ था, और जानकारी से पता चला कि क्लासिफाइड डेटा देने के एक मामले के लिए उसे 40,000 रुपए तक की पेमेंट मिलती थी।

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

गुजरात ATS की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण और गोहिल के कबूलनामे समेत जुटाए साक्ष्यों के आधार पर, ATS गुजरात ने BSF और भारतीय नौसेना से जुड़े क्लासिफाइड राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी को अवैध रूप से हासिल करने और शेयर करने के लिए उसके और पाकिस्तानी महिला एजेंट के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की है।”

1. कच्छ में गिरफ्तार सहदेवसिंह गोहिल पर क्या आरोप हैं?

उत्तर: सहदेवसिंह गोहिल पर पाकिस्तान की महिला एजेंट को BSF और नौसेना की संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है।

2. वह पाकिस्तानी एजेंट कौन है जिससे गोहिल संपर्क में था?

उत्तर: गोहिल जुलाई 2023 से व्हाट्सऐप के माध्यम से “अदिति भारद्वाज” नाम की पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में था।

3. गुजरात ATS ने गोहिल के खिलाफ क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: डिजिटल साक्ष्यों और कबूलनामे के आधार पर ATS ने गोहिल और पाक एजेंट पर औपचारिक शिकायत दर्ज की है।