Pakistani Suspected Drones: जम्मू के आसमान में नजर आये कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन.. सुरक्षाबलों ने की गोलीबारी, किया जा रहा ये बड़ा दावा

Pakistani Suspected Drones News: शुक्रवार रात को सुरक्षा बलों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे।

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:49 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:49 AM IST

Pakistani Suspected Drones News || Image- India First Post File

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर में आईबी और एलओसी पर पाकिस्तानी संदिग्ध ड्रोन दिखे
  • सेना की फायरिंग
  • तलाशी अभियान शुरू

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से पाकिस्तान के एक करतूत सामने आई है। (Pakistani Suspected Drones News) दरअसल सुरक्षा बलों ने रविवार शाम को जम्मू और कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कई क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन की गतिविधियां देखी है।

शुरू किया गया तलाशी अभियान

इस बारें में बताया गया है कि उड़ने वाली संदिग्ध वस्तु पाकिस्तान की ओर से आई थीं और कुछ मिनटों तक भारतीय क्षेत्र के ऊपर मंडराने के बाद वापस लौट गईं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में तैनात सेना के जवानों ने शाम करीब 6.35 बजे गनिया-कलसियान गांव के ऊपर ड्रोन की गतिविधि देखने के बाद मशीन गन से गोलीबारी की। राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया।

पाकिस्तानी ड्रोन होने का दावा

अधिकारियों ने बताया कि टिमटिमाती रोशनी वाली यह उड़ने वाली वस्तु कलाकोट के धर्मसाल गांव की दिशा से आई और फिर भरख की ओर बढ़ गई। (Pakistani Suspected Drones News) उन्होंने बताया कि शाम करीब 7.15 बजे सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव के ऊपर एक टिमटिमाती रोशनी वाली ड्रोन जैसी एक अन्य वस्तु कई मिनट तक मंडराती हुई देखी गई। एक और ड्रोन जैसी वस्तु को शाम 6.25 बजे पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के किनारे स्थित मनकोट सेक्टर में तैन की दिशा से टोपा की ओर जाते हुए देखा गया।

शुक्रवार रात को सुरक्षा बलों ने सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की। अधिकारियों ने बताया कि बरामदगी में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड और एक ग्रेनेड शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध ड्रोन किन जिलों में देखे गए?

सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास ड्रोन दिखे।

Q2. ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षाबलों ने क्या कदम उठाए?

सेना ने मशीनगन से फायरिंग की और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

Q3. ड्रोन से जुड़ी हालिया बरामदगी में क्या मिला?

ड्रोन से गिराए गए हथियारों में पिस्तौल, मैगजीन, गोलियां और ग्रेनेड बरामद हुए।