पटनायक ने मंत्रिपरिषद से हटाए गए बीजद नेताओं से की मुलाकात, संगठन के लिए काम करने का दिया सुझाव

Patnaik meets BJD leaders removed from the Council of Ministers : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को उन विधायकों

  •  
  • Publish Date - June 6, 2022 / 11:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

भुवनेश्वर । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को उन विधायकों से मुलाकात की, जिन्हें नवगठित मंत्रिपरिषद में स्थान नहीं दिया गया है। पटनायक ने ऐसे विधायकों को सुझाव दिया कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन के लिए काम करें। मुख्यमंत्री पटनायक ने वर्ष 2000 से अपने 22 वर्षों के शासन के दौरान विभिन्न मौकों पर अपनी मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया है। यह पहली बार है जब वह उन नेताओं से मिले, जिन्हें फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

यह भी पढे :  सीएम नीतीश कुमार ने कहा – बिहार में जाति आधारित गणना अच्छे तरीके से होगी, हम उसे बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे 

बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने कहा कि फेरबदल चुनाव से पहले एक मजबूत टीम बनाने के लिए किया गया है। मुख्यमंत्री आवास ‘नवीन निवास’ पर सोमवार को हुई बैठक के दौरान फेरबदल के बाद मंत्रिपरिषद में जगह नहीं पाने वाले 11 पूर्व मंत्रियों में से 10 मौजूद रहे। भंजनगर के विधायक और पूर्व संसदीय कार्य मंत्री बी के अरुखा के अगले विधानसभा अध्यक्ष बनने की संभावना है, जो बैठक में शामिल नहीं हुए। राज्य के सभी 20 मंत्रियों ने शनिवार को मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढे :  आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 7 तरीकें, UIDAI ने जारी की डिटेल्स