Benefits Of Snake Venom
People lost their lives: बालाघाट। बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले में सर्पदंश के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं। बारिश के इस मौसम में कीड़े मकोड़े भी बाहर आने लगते हैं। ऐसे में बालाघाट से एक घटना सामने आई है जहां सांप बड़ी संख्या में लोगों के बीच बाहर आने लगे हैं। जिसके कारण सांप के काटने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। यदि आपको भी सांप काट ले तो ऐसे में तत्काल अस्पताल जाएं, जहां चिकित्सा की अच्छी सुविधा हो और सांप के जहर से बचाने वाला इंजेक्शन मौजूद हैं। किसी के भी बहकावे में आकर आप अंधविश्वास और झाड़-फूंक में न पड़े।
इस बारिश के सीजन में सर्पदंश से मरने वालों का आंकड़ा एक दर्जन से अधिक पहुंच गया है। सर्पदंश से मौत के बढ़ते मामलों की प्रमुख वजह ग्रामीण अंचलों में अंधविश्वास व झाड़फूंक कराने के साथ ही अस्पतालों में चिकित्सकों का न होना भी सामने आ रहा है।
बालाघाट जिले की 17 लाख की आबादी में महज 54 चिकित्सक ही पदस्थ हैं, जबकि 125 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। डॉक्टरों की कम संख्या के कारण ग्रामीण अंचलों में इनकी सेवाएं नहीं मिल पा रही है और यहां सर्पदंश व गंभीर अवस्था के मरीज उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।
Read more: TMKOC में अभी भी नहीं होगी दयाबेन और तारक मेहता की एंट्री, प्रोड्यूसर ने कही यह बात
People lost their lives: उल्लेखनीय है कि चिकित्सक नहीं होने के कारण खासकर जिले के ग्रामीण अंचलों में इंटी स्नेक वीनम (वैक्सीन) नहीं पहुंचाई जा रही है। इस कारण दूराचंल क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आने पर उन्हें मुख्यालय लाना पड़ता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और सर्पदंश से पीड़ित मरीज दम तोड़ देते हैं। सर्पदंश के मामलों में पिछले 43 दिनों का रिकॉर्ड ही देखे तो तो मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। इनमें ऐसे मामले में शामिल है, जो कि देशी उपचार से ठीक होने के बाद काल के गाल में समाए हैं।