ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराएगी राजस्थान की जनता: रमेश

ध्रुवीकरण की राजनीति को ठुकराएगी राजस्थान की जनता: रमेश

  •  
  • Publish Date - November 11, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 11, 2023 / 04:13 PM IST

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं सीबीआई जैसे केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि राजस्थान उसकी ध्रुवीकरण की रणनीति को ठुकराएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार द्वारा पांच साल में किए गए काम के आधार पर जनादेश मांग रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राजस्थान सरकार पर झूठे एवं बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव (संचार) रमेश ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा,‘‘कांग्रेस के पास दो हथियार हैं एक- पिछले पांच साल में हमने राजस्थान में क्या काम किया और दो- अगले पांच साल में हम क्या करने वाले हैं। वहीं भाजपा के पास दो हथियार हैं। एक हथियार ईडी और सीबीआई है जिसका दुरुपयोग रोज हो रहा है, होता रहेगा .. दूसरा हथियार ध्रुवीकरण है। ध्रुवीकरण के अलावा इनके पास कोई रणनीति नहीं है।’’

रमेश ने कहा,‘‘तो चुनावों में हमारा प्रचार रहा कि पिछले पांच साल में हमने क्या किया और अगले पांच साल में हम क्या करने वाले हैं। भाजपा का प्रचार ईडी, सीबीआई एवं ध्रुवीकरण है।’’

उन्होंने कहा,‘‘कर्नाटक की जनता ने इस ध्रुवीकरण की भाषा को नकारा है, राजस्थान की जनता भी यही जवाब देगी। हमें पूरा विश्वास है कि ईडी, सीबीआई केंद्रित एवं ध्रुवीकरण केंद्रित रणनीति राजस्थान की जनता ठुकराएगी और तीन दिसंबर को प्रधानमंत्री एवं उनके सहयोगियों को साफ पता चल जाएगा कि ऐसी रणनीति अब चलने वाली नहीं है।’’

प्रधानमंत्री द्वारा राज्य सरकार पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ उन्होंने राजस्थान सरकार पर ऐसे आरोप लगाए हैं जो बिलकुल बेबुनियाद एवं बिलकुल झूठ हैं।’’

मोदी ने बृहस्पतिवार को उदयपुर के पास एक चुनावी सभा में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर हमला बोलते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार बताया था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से, धमकी की राजनीति से, भय एवं प्रतिशोध की राजनीति से तंग आ चुकी है।

राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा की 200 सीट के लिए मतदान है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।

रमेश ने विश्वास जताया कि लोगों का भरोसा बरकरार रहेगा और राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा,‘‘ इसमें कोई शक नहीं है कि हम एकजुट होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि इस बार, पहली बार उसी सरकार को फिर जनादेश में मिलेगा जो सत्ता में है।’’

भाषा पृथ्वी पवनेश राजकुमार