कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय मंत्री ने बताया ‘मंदबुद्धि’, अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने लगाया था सवालिया निशान

कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय मंत्री ने बताया ‘मंदबुद्धि’, अखिलेश यादव सहित इन नेताओं ने लगाया था सवालिया निशान

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 11:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

सूरत: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत में निर्मित कोरोना वायरस के टीके को मंजूरी देने पर सवाल उठाने वाले लोगों को सोमवार को ‘मंदबुद्धि’ बताया। प्रधान का बयान ऐसे वक्त आया है, जब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने तीसरे चरण का परीक्षण जारी रहने के बावजूद भारत बायोटेक के टीके को सीमित आपात इस्तेमाल को लेकर मंजूरी देने पर आशंकाएं जाहिर की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता सहित इन पदों पर निकली भर्ती, 22 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

प्रधान ने कहा, ‘‘जो मंदबुद्धि हैं और जिन्हें वैज्ञानिकों और भारत की शक्ति पर भरोसा नहीं है, वही ऐसे बेतुके बयान दे रहे हैं।’’ प्रधान ने कहा, ‘‘ये टीके भारतीय कंपनियों और हमारे वैज्ञानिकों की खास उपलब्धियां हैं। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत किया है। कुछ मंदबुद्धि लोग कभी ठीक नहीं होंगे, खासकर कांग्रेस का नेतृत्व, जिन्हें हर चीज में गड़बड़ी दिखती है।’’

Read More: सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से युवक की मौत, शव को रखकर परिजनों का प्रदर्शन, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा की मांग

सूरत नगर निगम के प्रवासी प्रकोष्ठ का उद्घाटन करने के लिए यहां आए प्रधान ने केंद्र के नए कृषि कानूनों का भी बचाव किया और कहा कि इनकी बदौलत कृषि क्षेत्र में निवेश आएगा और किसान बाजार मूल्यों पर अपनी उपज बेच सकेंगे।

Read More: मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- BJP नहीं चाहती सामने आए जीरम कांड का सच, अड़ंगा डाल रही भारत सरकार