Today Petrol Pumps Closed News
Petrol-Diesel Price Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है। इस बीच भारत में रोजाना की तरह तेल कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। देश के किसी राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। वहीं, महानगर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर पर अटकी हुई है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
Read More : टीवी देखा रहा था नाबालिग, अचानक हुआ धमाका फिर… मां बेटे दोनों का हो गया बुरा हाल
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।